Agency:Bharat.one Jharkhand
Last Updated:
Magh Gupt Navratri Upay: 30 जनवरी को माघ माह की गुप्त नवरात्रि शुरू होने जा रही है. अगर आप भी ग्रह-नक्षत्र के दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं या संकटों का निवारण चाहते हैं तो राशि अनुसार मां दुर्गा ऐसे पूजा करें. …और पढ़ें
माघ गुप्त नवरात्रि 2025 उपाय.
हाइलाइट्स
- 30 जनवरी से शुरू होगी गुप्त नवरात्रि 2025
- कर्क, कन्या, कुंभ राशि वाले सप्तशती पाठ करें
- देवघर के आचार्य ने बताया राशि के अनुसार उपाय
देवघर: हिंदू धर्म के लिए माघ महीना बेहद खास है. इस महीने के पर्व बेहद खास होते हैं. उसी तरह माघ की गुप्त नवरात्रि भी बेहद महत्वपूर्ण मानी गई है. माघ महीने की गुप्त नवरात्रि में माता दुर्गा की पूजा तंत्र-मंत्र से की जाती है. इसी नवरात्रि में माता दुर्गा की 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है. गुप्त नवरात्रि में ग्रह दोष या अन्य किसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ विशेष उपाय भी किए जाते हैं. जानिए इसका राशिनुसार प्रभाव..
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि इस साल 30 जनवरी से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. यह गुप्त नवरात्रि बेहद खास है, क्योंकि मान्यता है कि इस नवरात्रि में सच्चे मन से पूजा करने से माता दुर्गा भक्त के जीवन मे आने वाली सभी समस्याओं को समाप्त कर देती हैं. साथ ही राशि अनुसार विशेष उपाय करने से ग्रह-दोष से भी छुटकारा मिल जाता है.
राशि के अनुसार गुप्त नवरात्रि के उपाय
मेष: गुप्त नवरात्रि में माता दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ानी चाहिए. इससे संकट टलेंगे.
वृषभ: गुप्त नवरात्रि के नौ दिन में नौ प्रकार के भोग लगाएं. मनोकामना पूर्ण होंगी.
मिथुन: गुप्त नवरात्रि में माता दुर्गा को हरी चुनरी एवं भोग अर्पण करें.
कर्क: दुर्गा सप्तशती का पाठ करें, माता आप पर प्रसन्न होंगी.
सिंह: गुप्त नवरात्रि में मखाने की खीर बनाकर माता को भोग लगाएं.
कन्या: नौ दिन तक दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
तुला: नारियल और लाल चुनरी अर्पण करें.
वृश्चिक: श्रृंगार की सामग्री माता दुर्गा को अर्पण करें.
धनु: माता दुर्गा को गोमती चक्र अर्पण करें.
मकर: नौ प्रकार के भोग 9 दिनों तक माता दुर्गा को लगाएं.
कुंभ: दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
मीन: माता दुर्गा को लाल चुनरी अर्पण करें.
Deoghar,Deoghar,Jharkhand
January 25, 2025, 10:19 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-gupt-navratri-2025-cancer-virgo-aquarius-recite-saptashati-aries-gemini-offer-chunari-zodiac-signs-remedy-local18-8984266.html







