Thursday, October 9, 2025
32 C
Surat

गुरु के गोचर से चमकेंगे तारे! 3 राशि के जातकों को होगा फायदा, दूर होगी असमंजस की स्थिति, व्यापार में मुनाफे के योग!


Last Updated:

Guru Gochar 2025: ग्रहों का गोचर हर एक राशि को शुभ और अशुभ तरह से प्रभावित करता है. 14 मई को गुरु यानी बृहस्पति का गोचर होने जा रहा है. जो 3 राशि के जातकों के लिए शुभ हो सकता है.

गुरु के गोचर से चमकेंगे तारे! 3 राशि के जातकों को होगा फायदा!

गुरु के गोचर से 3 राशियों को फायदा!

हाइलाइट्स

  • 14 मई को गुरु का गोचर मिथुन राशि में होगा.
  • मिथुन, सिंह और कुंभ राशि के जातकों को लाभ होगा.
  • व्यापार, करियर और शिक्षा में उन्नति के योग.

Guru Gochar 2025 : 2025 का मई महीना एक अहम ज्योतिषीय घटना का गवाह बनने जा रहा है. 14 मई की रात 11:20 बजे गुरु यानी बृहस्पति, वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. यह बदलाव केवल ग्रहों की स्थिति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कई राशियों की ज़िंदगी में गहरा असर डाल सकता है. गुरु को ज्योतिष में ज्ञान, समृद्धि, शिक्षा, और अच्छे भाग्य का कारक माना जाता है. जब भी वह राशि बदलते हैं, तो उसके असर हर इंसान की कुंडली में अलग अलग ढंग से दिखाई देते हैं. इस बार मिथुन राशि में प्रवेश होने से बुद्धि, संवाद और शिक्षा के क्षेत्रों पर खास असर पड़ने वाला है. यह गोचर कुछ लोगों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है, तो कुछ के लिए यह समय आत्मनिरीक्षण और सोच विचार का हो सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर होगा, लेकिन तीन राशियों को इसका खास फायदा मिलने के संकेत हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं वो तीन राशियां.

1. मिथुन राशि
गुरु का गोचर सीधे आपकी ही राशि में हो रहा है और इसका असर सबसे पहले आप पर पड़ेगा. यह समय आपके आत्मविश्वास को बढ़ा सकता है. जीवन की दिशा को लेकर जो असमंजस था, अब उसमें स्पष्टता आएगी. शिक्षा, करियर और विदेश से जुड़ी योजनाओं के लिए समय अनुकूल है. नई नौकरी या प्रमोशन के संकेत मिल सकते हैं. व्यापारियों के लिए भी यह समय बड़े फैसले लेने का हो सकता है. साथ ही, आपकी सोच में परिपक्वता आएगी और लोग आपकी सलाह को गंभीरता से लेंगे.

2. सिंह राशि
गुरु का यह गोचर आपकी कुंडली के लाभ स्थान में हो रहा है. इसका मतलब है, आर्थिक फायदा, सामाजिक दायरा बढ़ना और पुरानी इच्छाएं पूरी होना. जिन लोगों को अब तक मेहनत का फल नहीं मिल रहा था, अब वो समय बदल सकता है. प्रतियोगी परीक्षाएं, नई नौकरी, या व्यवसाय में निवेश करने का अच्छा मौका बन सकता है. वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा और परिवार से सहयोग मिलेगा. कुल मिलाकर ये समय आपकी मेहनत को पहचान दिलाने वाला है.

3. कुंभ राशि
गुरु आपके चौथे भाव में आएंगे, जो परिवार, सुख सुविधा और मानसिक शांति से जुड़ा होता है. अगर लंबे समय से कोई पारिवारिक तनाव चल रहा था तो उसमें राहत मिल सकती है. घर या वाहन खरीदने की योजना बन रही है, तो अब समय साथ देगा. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिल सकती है और अधिकारियों से सहयोग बढ़ेगा. आपकी सोच में संतुलन रहेगा, जिससे आप हर स्थिति में सही फैसला ले सकेंगे.

homeastro

गुरु के गोचर से चमकेंगे तारे! 3 राशि के जातकों को होगा फायदा!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-jupiter-transit-into-gemini-on-14-may-2025-a-time-for-success-and-growth-for-these-3-zodiac-signs-9180811.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img