चंद्रमा की स्थिति ठीक नहीं है तो आप शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं.जीवन में अशांति है तो मंगलवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करें.
Strengthen 9 Planets : कई बार व्यक्ति के जीवन में इतनी अशांति होती है कि वह लगातार कई प्रकार की कोशिशों के बावजूद सही जीवन नहीं जी पाता. नौकरी ना मिलना, कारोबार में नुकसान, विवाह ना होना या किसी भी कार्य में सफल ना होने के अलावा आए दिन घर में कलह जैसी समस्याएं उसके जीवन से जुड़ जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन सभी समस्याओं की एक बड़ी वजह ग्रह की स्थिति का ठीक ना होना भी हो सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की दशा और दिशा दोनों ही हमारे जीवन को प्रभावित करती है. यदि आप ग्रहों से परेशान हैं और इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं इसके लिए आपको शिवलिंग से जुड़े कुछ उपाय करना होंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
सूर्य ग्रह
यदि आपकी कुंडली में सूर्य से संबंधित कोई परेशानी है तो आप रविवार के दिन भगवान शिव की पूजा के साथ ही शिव मंत्रों का जाप करें. इससे आपकी समस्या खत्म होगी.
चंद्रमा ग्रह
यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा ग्रह की स्थिति ठीक नहीं है और आप परेशान हैं तो आप शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं. इसके अलावा आप रूद्राभिषेक भी करा सकते हैं.
मंगल ग्रह
इस ग्रह के कारण यदि आपके जीवन में अशांति है तो मंगलवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करें.
बुध ग्रह
आपके जीवन में बुध ग्रह के कारण कोई कष्ट है तो आप बुधवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक गन्ने के रस से करें.
गुरु ग्रह
इस ग्रह की स्थिति ठीक ना होने पर विवाह आदि में सम्स्या का सामना करना पड़ता है. यदि आपके साथ ये समस्या है तो शिवलिंग पर केसर मिश्रित दूध अर्पित करें.
शुक्र ग्रह
यह ग्रह प्रेम, सौंदर्य और जीवन में हमारे आनंद का प्रतीक है. यदि यह ग्रह आपको कष्ट दे रहा है तो आप पंचामृत, शहद, घृत से शिवलिंग का अभिषेक करें.
शनि ग्रह
इस ग्रह से परेशान होने पर लोग इसके लिए कई सारे उपाय करते हैं. लेकिन आप शिवलिंग पर काला तिल मिश्रित जल अर्पित कर समस्या से निजात पा सकते हैं.
राहु-केतु ग्रह
राहु-केतु को अशुभ ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है. जब ये ग्रह कष्ट देते हैं तो जीवन नर्क समान हो जाता है. इससे मुक्ति के लिए भी आप शिवलिंग पर काला तिल मिश्रित जल अर्पित करें.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 15:13 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/how-to-strengthen-9-planets-and-get-rid-of-all-problems-shivling-par-arpit-karen-ye-chizen-8833132.html