Wednesday, November 19, 2025
24 C
Surat

ग्रहों के राजकुमार की उल्टी चाल, 4 राशियों के लिए मुश्किलों का संकेत, जानिए राशियों पर प्रभाव और उपाय – Uttarakhand News


Last Updated:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना होने वाली है. बुध ग्रह अपनी वक्री चाल के दौरान पीछे की राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. हालांकि, इस दौरान कुछ विशेष उपाय अपनाकर इन प्रभावों से राहत पाई जा सकती है.

mercury retrograde

वाणी, मान-सम्मान, व्यापार, संचार, बुद्धि और विवेक के कारक ग्रहों के राजकुमार का राशि परिवर्तन होने वाला है. यह ज्योतिषीय घटना बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है और कई राशियों के जीवन में आने वाले समय में चुनौतियां बढ़ा सकती है.

mercury planet retrograde transit

ग्रहों के राजकुमार, बुध ग्रह, 23 नवंबर की शाम को अपनी चाल बदलकर वक्री होकर पीछे की राशि में गोचर करेंगे. इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिषीय गणना के अनुसार कुछ राशियों के लिए यह समय चुनौतियों से भरा रहेगा, जबकि कुछ राशियों पर बुध का प्रभाव सकारात्मक और लाभकारी होगा. आइए जानते हैं राशियों पर इसके संभावित असर.

retrograde mercury in libra

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, बुध ग्रह वक्री अवस्था में यानी उल्टी चाल में चलते हुए 23 नवंबर की शाम 7:58 बजे शुक्र की तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर का प्रभाव मेष, तुला, मकर और कर्क राशि के जातकों पर विशेष रूप से दिखाई देगा, जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

mesh rashi

उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री के अनुसार, बुध ग्रह वक्री अवस्था में यानी उल्टी चाल में 23 नवंबर की शाम 7:58 बजे तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इस दौरान मेष राशि के जातकों को अपनी वाणी के कारण व्यापार में नुकसान और संबंधों में तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

tula Rashi

बुध ग्रह का गोचर तुला राशि के लग्न भाव में होगा. इस कारण इन जातकों को भ्रम की स्थिति के कारण व्यापार में नुकसान, छात्रों को पढ़ाई में भटकाव और करियर से जुड़े जातकों को इंटरव्यू या महत्वपूर्ण फैसले लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अपनी बातों को स्पष्ट रूप से न कहने और कार्य क्षेत्र में निर्णय लेने में देरी के कारण ये जातक 30 नवंबर तक मानसिक रूप से तनावग्रस्त रह सकते हैं.

makar rashi

मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं और बुध ग्रह के तुला राशि में प्रवेश करने से मकर राशि के जातकों को अपने संवाद और बातचीत के कारण विवाद, तनाव और गलतफहमियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान जॉब बदलने, कार्यस्थल पर तनाव या अन्य पेशेवर परेशानियों से भी जूझना पड़ सकता है.

kark rashi par

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. जब चंद्रमा की बुध ग्रह के साथ युति होगी, तब कर्क राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में विशेष सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान ऑफिस में किसी डील को लेकर, पैतृक संपत्ति के कागजात या घर और कार्यस्थल में होने वाले तनाव के कारण विवाद के योग बन सकते हैं.

remedies

उपाय के लिए पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि राशियों को होने वाली समस्याओं से निजात पाने के लिए भगवान गणेश को मीठा भोग चढ़ाना, दूर्वा अर्पित करना और हरे रंग की वस्तुएं, मिठाई या वस्त्र दान करना श्रेष्ठ रहेगा. गणेश जी के मंत्रों का जाप करने से विशेष लाभ मिलेगा. कर्क राशि वाले जातकों को गोचर की अवधि में सफेद वस्तुएं दान करने और सफेद रंग की चीज़ें ग्रहण करने पर लाभ मिलेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

बुध ग्रह का गोचर: व्यापार, करियर में सावधानी जरूरी, जानिए अपनी राशि का हाल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-budh-vakri-gochar-23-november-impact-on-mesh-tula-makar-kark-know-horocope-zodiac-signs-local18-photogallery-ws-kl-9870625.html

Hot this week

Topics

Mulank 1 Personality। मूलांक 1 वाले का व्यक्तित्व

Mulank 1 Personality: अंक ज्योतिष में हर मूलांक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img