Tuesday, November 11, 2025
29 C
Surat

घर की दीवारों का रंग बदल सकता है किस्मत, जानें हर दिशा के लिए शुभ रंग, यहां पूरी गाइड


Last Updated:

अयोध्या: अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने घर की दीवारों को अलग-अलग रंगों से सजाते हैं. लेकिन, यदि रंग का चयन सही दिशा के अनुसार न किया जाए, तो यह जीवन में कई तरह की परेशानियों को जन्म दे सकता है. ऐसी स्थिति में, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की हर दिशा में कौन सा रंग शुभ माना जाता है, इसे जानना बेहद जरूरी है.

ayodhya

दरअसल, मानव जीवन में वास्तु शास्त्र का विशेष योगदान माना जाता है. यदि कोई व्यक्ति वास्तु के नियमों का सही पालन करता है, तो उसके जीवन की कई परेशानियां दूर होती हैं और वह सभी प्रकार के दोषों से मुक्ति पा सकता है. वहीं, अगर वास्तु के नियमों का पालन नहीं किया जाए, तो जीवन में विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

ayodhya

दरअसल, वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी स्थिति में दिशाओं के अनुसार सही रंग का प्रयोग करना बहुत जरूरी है. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व दिशा को जल तत्व से संबंधित माना जाता है. इस दिशा में हमेशा लाल, गुलाबी, नारंगी और मिल्की वाइट रंग का उपयोग करना चाहिए, ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.

ayodhya

घर के दक्षिण-पूर्व से दक्षिण दिशा को वास्तु शास्त्र में अग्नि तत्व का क्षेत्र माना जाता है. इस दिशा में नारंगी, गुलाबी और लाल रंग का प्रयोग करना शुभ रहता है. वहीं, इस दिशा में नीला, हरा या काला रंग भूलकर भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है.

ayodhya

वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा को वायु तत्व का क्षेत्र माना जाता है. इस दिशा में हरा रंग सबसे उत्तम माना जाता है. इसके साथ ही काला, नीला, लाल, नारंगी और गुलाबी रंग का भी प्रयोग किया जा सकता है. वहीं, इस दिशा में पीला और सफेद रंग का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

ayodhya

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम से पश्चिम और दक्षिण दिशा को भूमि तत्व का क्षेत्र माना जाता है. इस दिशा में पीला रंग सबसे शुभ माना जाता है. इसके अलावा, लाल, नारंगी और गुलाबी रंग का भी प्रयोग किया जा सकता है. वहीं, हरा, काला और नीला रंग भूलकर भी इस दिशा में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

ayodhya

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पश्चिम से उत्तर-पश्चिम दिशा को आकाश तत्व की दिशा माना जाता है. इस दिशा में मिल्की व्हाइट, पीला, काला और नीला रंग प्रयोग किए जा सकते हैं. वहीं, लाल और हरा रंग इस दिशा में भूलकर भी नहीं इस्तेमाल करना चाहिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

घर सजाने से पहले जानें, कौन-सा रंग किस दिशा में है लाभकारी, जानें पूरी गाइड


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-ayodhya-pandit-kalki-ram-explained-importance-of-colors-in-vastu-home-wall-colors-shubh-guide-local18-photogallery-ws-kl-9840614.html

Hot this week

Topics

Chana Dal Cheela Recipe। चना दाल चीला बनाने की विधि

Chana Dal Cheela Recipe: सुबह-सुबह ऐसा नाश्ता मिल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img