रांची. कई बार घर में ऐसा देखा जाता है की कमाई तो लाखों करोड़ों में होती है, फिर भी घर के सदस्य कर्ज में डूबे रहते हैं. कहीं ना कहीं से पैसे निकलते रहते हैं और कमाने के बावजूद भी तंगहाली की स्थिति रहती है. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि ऐसा तब होता है, जब घर के सदस्य खाने के दौरान कुछ गलतियां करते हैं जो कभी नहीं करना चाहिए.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे( रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया, खाना कभी भी बिस्तर पर बैठकर नहीं खाना चाहिए.खासकर बिस्तर पर रख के तो भूल कर भी नहीं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी कभी नहीं टिकने वाली, यह काम खासकर माता लक्ष्मी को बेहद क्रोधित करता है.
भूलकर भी बिस्तर पर न खाएं
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार बताते हैं, व्यक्ति को भूलकर भी घर में बिस्तर पर नहीं खाना चाहिए. साथ ही, खाने के बाद थाली में हाथ भी नहीं धोना चाहिए. खाने का अपना एक स्थान निर्धारित होता है. आपको वही खाना है. ऐसा करने से पूरे घर में राहु का प्रकोप होता है. घर में तंगहाली जैसी स्थिति रहेगी.
उन्होंने बताया, ऐसा नहीं कि घर में पैसे नहीं आएंगे. हो सकता है आप करोड़ों भी कमाए. लेकिन वह पैसा कभी टिकेगा नहीं. किसी न किसी रूप में घर से पैसा बाहर निकलते रहेगा. पैसे की कमी हमेशा महसूस होते रहेगी. आप कभी भरा पूरा महसूस नहीं करेंगे. इसीलिए भूलकर भी बिस्तर पर बैठकर ना खाएं.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 12:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-eating-at-this-spot-at-home-can-lead-to-debt-know-why-and-remedies-8661096.html







