Last Updated:
आजकल लोग अपने घरों की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए बालकनी या गार्डन में पौधे लगाना पसंद करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि घर में पौधे लगाते समय वास्तु के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है? क्योंकि हर पौधा अपने साथ अलग-अलग प्रकार की ऊर्जा और प्रभाव लेकर आता है. कुछ पौधे तो ऐसे भी हैं जो घर में धन, सुख और समृद्धि का संचार करते हैं.

दरअसल, आजकल देखा जाता है कि लोग अपने घरों की बालकनी में पेड़-पौधे लगाना पसंद करते हैं. अगर आप भी अपनी बालकनी या घर के किसी कोने में पौधे लगाने की सोच रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको वास्तु के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वास्तु के अनुसार अगर व्यक्ति अपने घर में कुछ विशेष पेड़-पौधे लगाता है, तो इससे जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं. ऐसा करने से सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है, धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होते हैं, नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें घर में लगाना बेहद शुभ माना गया है. कहा जाता है कि ये पौधे न सिर्फ वातावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि अपने साथ धन और समृद्धि भी लेकर आते हैं. घर में तुलसी, गेंदे या मनी प्लांट का पौधा लगाने से आर्थिक तंगी दूर होती है और परिवार में खुशियों का आगमन होता है.

मनी प्लांट: सनातन धर्म में मनी प्लांट का पौधा अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. इसे धन और समृद्धि का प्रतीक कहा गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपने घर में मनी प्लांट लगाते हैं, तो उसे हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है. ऐसा करने से आर्थिक स्थिरता बनी रहती है और धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होते हैं.

गेंदे का पौधा: जब भी घर में कोई पूजा होती है, तो उसमें गेंदे के फूल का उपयोग जरूर किया जाता है. यही कारण है कि गेंदे को किस्मत और शुभता का प्रतीक माना गया है. अगर आप सुखद और समृद्ध जीवन की कामना करते हैं, तो आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर गेंदे का पौधा अवश्य लगाना चाहिए. इसके अलावा, वास्तु शास्त्र के अनुसार आप इसे बालकनी या गार्डन में भी लगा सकते हैं.

तुलसी का पौधा: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को अत्यंत पूजनीय माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप अपने घर में तुलसी का पौधा उत्तर या पूर्व दिशा में लगाते हैं, तो इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मकता का संचार होता है. ध्यान रहे कि सोमवार, बुधवार और रविवार को तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. इसके अलावा, प्रतिदिन तुलसी पर जल अर्पित करने से जीवन में शुभ परिवर्तन होते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-shastra-tips-money-plant-gende-tulsi-increase-prosperity-at-home-ghar-ke-liye-shubh-paudhe-local18-photogallery-ws-kl-9791360.html







