Last Updated:
चंद्र ग्रहण शुरू हो चुका है लेकिन ग्रहण से पहले ही आंध्र और तेलंगाना के सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए हैं. पुजारियों ने बताया कि ग्रहण के समय मानसिक जप का विशेष महत्व होता है. साथ ही ग्रहण के समय मंदिरों को नह…और पढ़ें

मंदिर के पुजारियों ने बताया कि चंद्रग्रहण को देखते हुए, मंदिर के कपाट औपचारिक रूप से बंद कर दिए गए थे और सोमवार को सुबह 3 बजे शुद्धि और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के बाद इन्हें फिर से खोल दिया जाएगा. 8 सितंबर को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए दर्शन फिर से शुरू होंगे. अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के निर्धारित समयानुसार दर्शन प्रदान किए गए.
श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन मंदिर, वोंटिमिट्टा स्थित कोडंडाराम मंदिर, भद्राचलम स्थित श्री सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर, यदाद्रि स्थित श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर, सिंहाचलम स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह मंदिर और विजयवाड़ा स्थित कनक दुर्गा मंदिर भी बंद रहे. सूर्य और चंद्र ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद होना आम बात है. दर्शन और भगवान की भक्ति से जुड़ी सभी सेवाएं रद्द कर दी जाती हैं. शाम को शुद्धिकरण के बाद मंदिरों को फिर से खोल दिया जाता है.
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के अरसावल्ली स्थित श्री सूर्यनारायण स्वामी मंदिर, जिसे सूर्य मंदिर भी कहा जाता है, भी चंद्र ग्रहण के कारण बंद रहा. बसर स्थित सरस्वती मंदिर और वेमुलावाड़ा स्थित श्री राज राजेश्वरी मंदिर भी बंद रहे.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/chandra-graham-2025-kapat-of-all-major-temples-in-andhra-and-telangana-closed-before-lunar-eclipse-ws-kl-9596354.html