Last Updated:
Ant Feeding Remedy: जिन लोगों ने यह उपाय किया है, उन्होंने दूसरे या तीसरे दिन से ही असर महसूस करना शुरू कर दिया, लेकिन असली और स्थायी लाभ 11वें दिन से साफ नज़र आने लगता है. आपकी प्रगति तेज होती है और बार-बार आन…और पढ़ें

उपाय की अहमियत
कहा जाता है कि चीटियों को दाना डालना केवल दया का काम नहीं बल्कि ज्योतिषीय और आध्यात्मिक रूप से बहुत प्रभावी उपाय है, ये छोटे-छोटे जीव पाताल से जुड़े माने जाते हैं और इन्हें भोजन देने से हमारे जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इससे नौ ग्रहों का संतुलन बेहतर होता है और रुके हुए कामों में तेजी आती है.
करने का तरीका
1. इस मिश्रण की एक कटोरी या मुट्ठी भर मात्रा रोज़ाना चीटियों को डालें.
2. यह उपाय लगातार 21 दिन करना बेहद शुभ माना जाता है, अगर आप 21 दिन नहीं कर पाते तो कम से कम 11 दिन ज़रूर करें.
3. अगर किसी दिन भूल जाएं, तो अगले दिन डबल मात्रा में चीटियों को डालें.
4. यह मिश्रण आप पार्क में, पेड़ के नीचे या जहां चीटियों के बिल बने हों वहां डाल सकते हैं.
काली और लाल चींटियां सूर्य और शनि का प्रतीक मानी जाती हैं. इनके साथ बाकी सामग्री के दाने डालने से मंगल, शुक्र, राहु, केतु और अन्य ग्रहों का संतुलन भी सही होने लगता है. यानी यह एक ऐसा उपाय है जो पूरे जीवन में पॉज़िटिव बदलाव लाता है.

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-how-to-get-rid-of-debt-karj-se-chhutkara-pane-ke-liye-cheetiyon-khilaye-ye-chizen-ws-ekl-9601128.html