Last Updated:
Swapna Shastra: सपनों के रहस्य कई बार भविष्य का इशारा होते हैं. कुछ सपने याद रह जाते है कुछ नहीं, लेकिन कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें बताना नहीं, समझकर संभाल कर रखना ही बेहतर होता है. जानें ये सपने कौन से हैं, ताकि इस बार चुप रह जाएं…
Sapno Ka Matlab: हिन्दू धर्म के शास्त्रों में से एक स्वप्न शास्त्र भी महत्वपूर्ण है. नींद में सपने आना आम प्रक्रिया मानी जाती है. अक्सर लोगों को नींद में सपने आते हैं. सोते समय आने वाले ज्यादातर सपने व्यक्ति को याद नहीं रहते, लेकिन कुछ ऐसे सपने होते हैं जो याद रह जाते हैं. जो सपने याद रह जाते हैं, लोग उनका अर्थ तलाशने की कोशिश करते हैं. ऐसे में व्यक्ति अपने सपने के बारे में परिवार के सदस्यों या दोस्तों को बता देता है.
हालांकि, स्वप्न शास्त्र में ये कहा गया कि कुछ सपनों के बारे में किसी को भी नहीं बताना चाहिए. अगर इन सपनों को किसी से साझा किया जाता है, तो घर में लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं. साथ ही धन-धान्य भी चला जाता है. कहा जाता है कि अगर ये सपने किसी से साझा किए जाते हैं, तो माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, स्वप्न शास्त्र में चार ऐसे सपनों के बारे में बताया गया है, जिनको किसी से साझा नहीं करना चाहिए. जानें…
भूलकर भी किसी को न बताएं ये सपने
1. अगर आप सपने में पहाड़, नदी या हरे-भरे बाग-बगीचे देखते हैं, तो इसे किसी से साझा न करें. ऐसे सपने आपके जीवन में किसी बड़े और शुभ बदलाव का संकेत देते हैं. इन्हें छुपाकर रखना ही सबसे सही होता है.
2. सपने में देवी-देवताओं को देखना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन इस तरह के सपने किसी को बताने से आपकी अध्यात्मिक प्रगति पर असर पड़ सकता है, इसलिए इसे अपने भीतर ही सुरक्षित रखें.
3. यदि सपने में किसी की मृत्यु दिखाई दे, तो इसे भी किसी के सामने न लाएं. यह सपना आपकी परेशानियों के अंत और नई शुरुआत का प्रतीक है. इसे साझा करने से शुभ परिणाम उल्टा पड़ सकता है.
4. सपने में धन-दौलत या आर्थिक समृद्धि दिखाई देना बेहद अच्छे संकेत हैं. लेकिन, इसे किसी से साझा करना आपकी वित्तीय वृद्धि में बाधा डाल सकता है. ऐसे सपनों को छुपाकर ही रखें.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-four-miraculous-dreams-if-keep-quiet-things-better-if-tell-anyone-home-situation-worsen-local18-9945337.html







