Tuesday, October 28, 2025
32 C
Surat

छठ महापर्व 2025: सूर्य पूजा से धनु राशि को मिलेगा खास लाभ


Last Updated:

छठ महापर्व के दूसरे दिन सूर्य देव की पूजा और वरिष्ठ योग का संयोग है. पंडित शत्रुघ्न झा के अनुसार धनु राशि वालों को विशेष लाभ और शुभ समाचार मिल सकते हैं.

छठ के दूसरे दिन बनेगा शुभ योग, धनु राशि वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी!

28 अक्टूबर 2025 को छठ महापर्व का दूसरा दिन है. इस दिन भगवान भास्कर यानी सूर्य देव की पूजा की जाती है. श्रद्धालु आज ‘खरना’ का व्रत रखते हैं और शाम के समय सूर्य देव को अरघ्य देकर पूजा करते हैं. इसके बाद अगले दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर यह पर्व पूरा होता है. माना जाता है कि छठ पूजा में भगवान भास्कर अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं.

ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा के अनुसार, आज के दिन एक खास योग बनने जा रहा है — वरिष्ठ योग. यह योग हर राशि के जातकों के जीवन को प्रभावित करेगा. कहा जा रहा है कि सूर्य की विशेष स्थिति के कारण आज के दिन जो भी व्यक्ति सूर्य की उपासना करेगा, उसे स्वास्थ्य, धन और सफलता का आशीर्वाद मिलेगा.

पंडित झा बताते हैं कि इस योग का सबसे अधिक असर धनु राशि के जातकों पर दिखाई देगा. इस राशि वालों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा. कामकाज में कुछ अड़चनें आ सकती हैं, लेकिन मेहनत और आत्मविश्वास से स्थिति सुधर जाएगी. धन से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है, वहीं पुराने रुके हुए काम पूरे होने की संभावना भी है.
धनु राशि के छात्रों के लिए भी यह दिन महत्वपूर्ण है. पढ़ाई में ध्यान बढ़ेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को शुभ परिणाम मिल सकते हैं.परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा.

ज्योतिषाचार्य का कहना है कि अगर धनु राशि के लोग आज सूर्य देव को अर्घ्य देते समय गेहूं, गुड़ और लाल फूल चढ़ाएं, तो उन्हें विशेष लाभ मिलेगा. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी और सेहत संबंधी परेशानियां दूर होंगी. कुल मिलाकर, छठ महापर्व का यह दूसरा दिन सभी राशियों के लिए शुभ फल देने वाला रहेगा. सूर्य की उपासना से मन को शांति और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होगा.

authorimg

Manish Kumar

मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब…और पढ़ें

मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

छठ के दूसरे दिन बनेगा शुभ योग, धनु राशि वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-dhanu-rashifal-28-october-sagittarius-horoscope-in-hindi-today-good-news-for-student-local18-ws-el-9785292.html

Hot this week

राजस्थानी दही-पापड़ की सब्जी रेसिपी सिर्फ 10 मिनट में बनाएं.

Last Updated:October 28, 2025, 18:00 ISTराजस्थानी दही-पापड़ की...

Topics

राजस्थानी दही-पापड़ की सब्जी रेसिपी सिर्फ 10 मिनट में बनाएं.

Last Updated:October 28, 2025, 18:00 ISTराजस्थानी दही-पापड़ की...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img