Sunday, November 16, 2025
23 C
Surat

छोटी-छोटी बातों पर घर बन जाता जंग का अखाड़ा? मेंटल हेल्थ भी हो रही खराब, इन 6 वास्तु टिप्स से मिल सकता छुटकारा


Vastu Tips For Fights At Home: आजकल घरेलू झगड़ों के मामलों में तेजी देखी जा रही है. लोग बात-बात पर परिवार के लोगों से बहस शुरू कर देते हैं. फिर धीरे-धीरे ये क्लेश में बदल जाती है. इससे घर में अशांति ही नहीं, सेहत पर भी गलत प्रभाव पड़ता है. यही नहीं, घर में शांति न होने से आर्थिक और सामाजिक दंश भी झेलना पड़ सकता है. इस तरह क्लेश और लड़ाई-झगड़े को रोकने के लिए यदि आपकी कोशिशें नाकाम हो रही हैं, तो कुछ वास्तु के उपाय फॉलो कर सकते हैं. इन वास्तु टिप्स से न सिर्फ परिवार के झगड़े खत्म होंगे, बल्कि परिवार में दोबारा सुख-शांति भी आ सकती है. अब सवाल है कि आखिर किन वास्तु उपायों से घरेलू झगड़े दूर कर सकते हैं? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री.

घरेलू झगड़े से छुटकारा पाने के कारगर उपाय

सफेद चंदन लकड़ी की मूर्ति: ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, यदि आपके घर के लोगों में बात-बात पर लड़ाई हो रही है? ऐसे में घर में सफेद चंदन लकड़ी की मूर्ति रखें. ऐसा करने से परिजनों के बीच तनाव कम होगा और आपसी विश्वास बढ़ेगा.

कदम्ब का पौधा रखें: अगर आपके घर के लोगों में रिश्ते तनावपूर्ण रहते हैं? तो ऐसे में आप घर में कदम्ब के पेड़ की एक छोटी शाखा रखें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी. कदम्ब के पौधा रखने से सुख-शांति आती है और घर में पैसों की कमी नहीं होती है.

नमक का उपाय: घर में होने वाले झगड़ों को खत्म करने के लिए नमक का उपाय अधिक कारगर हो सकता है. दरअसल, वास्तु में नमक को घर से निगेटिविटी दूर करने वाला माना जाता है. इसके लिए कमरे के एक कोने में सेंधा नमक का एक टुकड़ा रखें. इससे परिवार में शांति आ सकती है

कपूर से करें उपाय: घर में शांति का माहौल रखने के लिए कपूर का यूज किया जा सकता है. दरअसल, कपूर का इस्तेमाल पूजा-पाठ में अधिकतर घरों में किया जाता है. इसकी मदद से आप घर के वास्तु दोष भी दूर कर सकते हैं.

घी का उपाय कारगर: अगर आपके घर में अक्सर झगड़ा होता रहता है, तो आप रात में सोने से पहले कपूर को गाय के घी में डुबोकर किसी पीतल के बर्तन में जलाएं. ऐसा करने से घर में शांति बनी रहती है और कलह दूर होती है.

घर में कपूर का धुआं करें: घर में बात-बात पर होने वाले झगड़ों से निजात पाने के लिए कपूर कारगर हो सकता है. इसके लिए सप्ताह में किसी एक दिन कपूर को जलाकर उसका धुआं पूरे घर में फैलाएं. इससे भी घर में शांति बनी रहेगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/6-powerful-vastu-tips-for-stop-fights-at-home-get-rid-of-peace-gharelu-jhagde-rokne-ke-upay-in-hindi-as-per-astrologer-8698050.html

Hot this week

Topics

Jupiter in 2nd house। बृहस्पति दूसरे भाव के असर

Jupiter In 2nd House: जन्मपत्री में दूसरा भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img