उज्जैन. साल 2026 का आगाज़ ग्रहों की अहम हलचलों के साथ होने जा रहा है, जो कई राशियों के जीवन में सकारात्मक व नकारात्मक बदलाव लेकर आएंगी. जनवरी माह में मकर राशि में सूर्य और चंद्रमा की विशेष युति के साथ-साथ सूर्य और मंगल का संयोग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इन दोनों योगों को अत्यंत शक्तिशाली माना गया है. इन ग्रह योगों का प्रभाव केवल धन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य और पारिवारिक संबंधों पर भी इसका गहरा असर देखने को मिलेगा. ऐसे में यह महीना जहां कुछ लोगों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है, तो वहीं कुछ लोगों को इस महीने में सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी. जनवरी का महीना आपके लिए कैसा होने वाला है, आइए जानते हैं उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज से.
जानिए 12 राशियों का हाल
मेष – इस राशि वालों के लिए आगे बढ़ने के नए अवसर लेकर आएगा. लंबे समय से अटके कार्य गति पकड़ेंगे और करियर में प्रगति के संकेत मिलेंगे. नौकरीपेशा और व्यापारियों दोनों के लिए उन्नति के योग हैं. आत्मबल मजबूत रहेगा और उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. धन संबंधी स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा.
वृषभ – इस राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत आर्थिक मजबूती और सुख-सुविधाओं में इज़ाफा करने वाली रहेगी. निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. पारिवारिक वातावरण सकारात्मक रहेगा और पुराने प्रयासों का फल जनवरी महीने में मिलने के संकेत हैं.
मिथुन – इस राशि वालों के जीवन में जनवरी 2026 कई नए परिवर्तन लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो भविष्य में लाभदायक सिद्ध होंगी. यात्राओं के योग बनेंगे. प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी और आपसी समझ बेहतर होगी.
कर्क – इस राशि के जातकों के लिए वर्ष 2026 कुछ हद तक चुनौतीपूर्ण रह सकता है. सोच-समझकर उठाए गए कदम ही सफलता दिला सकते हैं. नौकरी और व्यापार से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत और भागदौड़ करनी पड़ सकती है, लेकिन धैर्य रखने से हालात आपके पक्ष में आ सकते हैं.
सिंह – इस राशि वालों के लिए यह समय प्रतिष्ठा और मान-सम्मान में वृद्धि करने वाला रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी पहचान मजबूत होगी और नेतृत्व क्षमता उभरकर सामने आएगी. सरकारी या प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है.
कन्या – इस राशि वाले जातकों के लिए साल 2026 मिश्रित फल देने वाला साबित हो सकता है. कुछ मामलों में सफलता मिलेगी, तो कुछ में सावधानी आवश्यक होगी. यदि आप योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे और जल्दबाज़ी से बचेंगे, तो कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.
तुला – इस राशि वालों के लिए वर्ष 2026 अधिकांश रूप से अनुकूल रहने वाला है. हालांकि कुछ क्षेत्रों में चुनौतियां बनी रह सकती हैं, लेकिन मेहनत का पूरा फल मिलने की संभावना है. खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों के लिए यह साल सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा.
वृश्चिक – इस राशि के जातकों के लिए 2026 का पहला भाग थोड़ा कमजोर और दूसरा भाग बेहतर रहने के संकेत दे रहा है. साल के अंतिम महीनों में विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक होगा. सही समय पर लिए गए फैसले लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं.
धनु – इस राशि वालों को वर्ष 2026 औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है, बशर्ते आप लापरवाही से बचें. करियर में सफलता के लिए समर्पण और निरंतर प्रयास जरूरी रहेंगे. आलस त्यागकर मेहनत करेंगे, तो लक्ष्य हासिल करना आसान होगा.
मकर – इस राशि के जातकों के लिए साल 2026 सामान्यतः शुभ रहेगा. कुछ क्षेत्रों में चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन कार्यक्षेत्र में सफलता के संकेत हैं. व्यापार से जुड़े लोगों की मेहनत सकारात्मक परिणाम देने वाली रहेगी.
कुंभ – इस राशि वालों के लिए यह वर्ष थोड़ा कमजोर रह सकता है, लेकिन बृहस्पति की कृपा जीवन में संतुलन बनाए रखेगी. अन्य ग्रहों की स्थिति अधिक सहयोगी नहीं है, इसलिए हर निर्णय सोच-समझकर लेना फायदेमंद रहेगा.
मीन – इस राशि के जातकों के लिए 2026 मिला-जुला असर लेकर आएगा. कुछ क्षेत्रों में उन्नति होगी, तो कुछ में सावधानी आवश्यक होगी. चुनौतियों के बावजूद निरंतर मेहनत और संयम से आप सफलता की राह पर आगे बढ़ सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/monthly-horoscope-january-lucky-zodiac-signs-bank-balance-increase-new-job-ujjain-astrologer-local18-ws-l-9989681.html







