हरिद्वार. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता हैं. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता हैं तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता हैं.
हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार, 14 जनवरी को ‘ग्रहों के राजा’ सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव 14 जनवरी को सुबह 08. 55 बजे मकर राशि में गोचर करेंगे. मकर राशि में सूर्य देव 11 फरवरी, 2025 तक रहेंगे. 12 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के मकर राशि में गोचर से कुछ राशि के जातकों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और उनकी किस्मत पर लगे सभी बंद ताले खुल जाएंगे. इस दौरान जातकों को धन-संपत्ति, मान-सम्मान, सुख-समृद्धि, व्यापार में वृद्धि, सरकारी या प्राइवेट नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. साथ ही विदेश यात्रा के योग बनेंगे.
मेष राशि: सूर्य देव के मकर राशि में गोचर से मेष राशि के जातकों की आर्थिक तंगी दूर होगी साथ ही धन लाभ होगा, करियर में उन्नति आदि बहुत से लाभ मिलेंगे. आर्थिक मोर्चे पर भी सूर्य का यह गोचर आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत का सकारात्मक परिणाम मिलेगा.
वृषभ राशि: सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से वृषभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार के लाभ मिलेंगे. पंचम भाव के स्वामी सूर्य का 11 वें भाव में गोचर वृषभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी और धन संबंधी लाभ होगा. जातकों के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर विराम लगेगा.
कर्क राशि: सूर्य का मकर राशि में गोचर कर्क राशि के जातकों के आर्थिक पक्ष को मजबूत करेगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के प्रबल योग हैं. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. अगर आप कोई नया काम करना चाहते हैं तो यह समय बेहद अनुकूल है. इस दौरान आपको निवेश से लाभ होगा. इस समय कार्यक्षेत्र में आप अपने प्रभाव और पद का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होंगी लेकिन आर्थिक स्थिति में सुधार होने के योग भी बनेंगे. सिंह राशि के जातकों की आर्थिक समस्याएं पूर्ण रूप से खत्म होंगी. इस दौरान आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जो लोग बीमार हैं उनकी सेहत में सुधार होगा.
Note: सूर्य के मकर राशि में गोचर करने के बारे में जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 7895714521 और 9997509443 पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 16:26 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-sun-transit-in-capricorn-give-fortune-to-kark-singh-and-2-more-zodiac-sign-in-next-year-local18-8931110.html