अयोध्या: कुछ ही दिनों में साल 2024 समाप्त होने वाला है. साल 2025 में कई बड़े ग्रहों का परिवर्तन देखने को मिलेगा. साल 2025 की शुरुआत में कई ग्रह युति भी बनाएंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की युति वो स्थिति होती है जब 2 या 2 से अधिक ग्रह एक ही राशि में गोचर कर रहे होते हैं. जब ग्रहों की युति बनती है, तो उससे सभी 12 ग्रहों के जातक प्रभावित होते हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार, जनवरी 2025 में 2 मित्र ग्रहों की युति होने जा रही है. ज्योतिष गणना के अनुसार, 30 सालों बाद कुंभ राशि में शनि और बुध युति बनाने जा रहे हैं.
जनवरी 2025 में न्याय के देवता शनि और ग्रहों के राजकुमार बुध की युति के साथ त्रि-एकादश योग निर्माण हो रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार, 19 जनवरी को शनि और बुध एक-दूसरे से 60 डिग्री पर होंगे. शनि के एकादश भाव में बुध और बुध से तीसरे भाव में शनि होंगे जिससे त्रिएकादश योग का निर्माण होगा.जिसका प्रभाव सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ भी ऐसी रशियां हैं जिस पर शनिदेव की विशेष कृपा रहेगी. तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं उस राशि में शामिल.
3 राशि के जातकों पर शनिदेव की कृपा
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार 19 जनवरी साल 2025 को कर्म फल के दाता शनि और बुध एक दूसरे से 60 डिग्री के कोण पर रहेंगे. जिससे त्रि-एकादश योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. जिसका प्रभाव 3 राशि के जातकों पर अधिक देखने को मिलेगा. दोनों हाथों से इन राशियों पर शनिदेव कृपा बरसाएंगे, जिसमें मेष, कुंभ और मीन राशि के जातक शामिल हैं.
मेष राशि: शनि और बुध की युति से बने इस दुर्लभ संयोग से मेष राशि के जातकों को काफी लाभ होगा, व्यापार में उन्नति होगी, कारोबार में तेजी से वृद्धि होगी. सामाजिक और धार्मिक कार्यों में खास रुचि बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. विदेश यात्रा के योग सं सकते हैं.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद खास रहेगा, आय में वृद्धि होगी, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, कार्य क्षेत्र में सहयोगियों का साथ मिलेगा, रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, मानसिक स्थिति सही रहेगी.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद लाभकारी होगा. नए साल में नौकरी की तलाश पूरी होगी. कारोबार में तेजी से वृद्धि के योग बन सकते हैं. धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होगी। घर-परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 15:12 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shani-budh-yuti-in-january-2025-after-30-years-tri-ekadash-yog-3-lucky-zodiac-signs-local18-8910533.html
