रांची. घर बनाना हो या इन्वेस्टमेंट करना हो, लोग जमीन ही ढूंढते हैं. कई बार लोग सस्ती जमीन तो फौरन खरीद लेते हैं, ये भी नहीं देखते कि जमीन का वास्तु कैसा है. लेकिन, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कभी भी हड़बड़ी में और कहीं भी जमीन नहीं लेनी चाहिए. इससे वास्तु दोष हो सकता है और ये दोष जमीन रहने तक बना रह सकता है. घन बना लिया तो नकारात्मक ऊर्जा व कलह जैसा माहौल बना रह सकता है.
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि कई बार लोग जमीन ले लेते हैं और जल्दबाजी या सस्ती के चक्कर में वास्तु या स्थान दोष पर गौर नहीं करते. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जमीन लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है. जैसे जमीन की उत्तर-पूर्व दिशा में ढलान होनी चाहिए या फिर नदी या कोई सरोवर होना चाहिए.
इन बातों का रखें ख्याल
आगे बताया, दरअसल उत्तर-पूर्व दिशा से सकारात्मक ऊर्जा आती है. ऐसे में ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा भी आपके घर में सीधा प्रवेश करेगी और आपके घर में सुख समृद्धि व बरकत बढ़ाने का काम करेगी. घर में खुशहाली का माहौल रहेगा और आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलती चली जाएगी. वहीं, दक्षिण पश्चिम दिशा में अगर पहाड़ या कोई ऊंचा क्षेत्र हो तो काफी शुभ होता है.
जमीन के पास ये दो चीजें न हों
दरअसल, घर में जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा आती है, वह अधिकतर दक्षिण या दक्षिण- पश्चिम दिशा से ही आती है. ऐसे में उस दिशा में पहाड़ या फिर ऊंची जगह होगी तो वहां से ऐसी एनर्जी घर में आने से ब्लॉक हो जाएगी. आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होगा. साथ ही, कोशिश करें कि घर के पास श्मशान घाट न हो या फिर कचरा डालने का कोई डंपिंग ग्राउंड न हो.
वस्तु का होता है महत्व
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जमीन खरीदते समय वस्तु का बड़ा ही विशेष महत्व होता है. अगर आपकी जमीन वस्तु के अनुसार होगी, तो 90% समस्या वहीं पर खत्म हो जाएगी. जब जड़ ही मजबूत होगी तो फिर टेंशन क्या. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि ब्रह्मांड की हर ऊर्जा आपको आगे बढ़ाने में मदद करे, तो फिर घर या फिर जमीन वास्तु के अनुसार जरूर देखें. ज्योतिषाचार्य से परामर्श के लिए इस नंबर 6200403916 पर संपर्क कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 10:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-land-buying-pay-attention-for-2-directions-2-places-90-percent-vastu-dosh-eliminated-know-more-local18-8929934.html