Last Updated:
Mobile Number Combination : न्यूमेरोलॉजी के अनुसार, जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रभाव डालने वाली चीजों में से एक है हमारा मोबाइल नंबर. यह सही है कि हर व्यक्ति की स्थिति अलग होती है, लेकिन ज्योतिष के हिसाब से कह …और पढ़ें

कैसा न हो मोबाइल नंबर?
हाइलाइट्स
- 41 और 14 का कॉम्बीनेशन नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
- ऐसे नंबर से वित्तीय, पारिवारिक और सामाजिक समस्याएं हो सकती हैं.
- मोबाइल नंबर बदलने या कम उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
Mobile Number Combination : आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. यह न सिर्फ एक बात करने का जरिआ है, बल्कि हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करने में सक्षम है. आजकल हम जिन नंबरों का इस्तेमाल करते हैं, वे भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इन नंबरों का प्रभाव हमारे स्वास्थ्य, मानसिक स्थिति और जीवन के अन्य पहलुओं पर पड़ सकता है. किस तरह के कॉम्बीनेशन को रखने से बचना चाहिए और क्यों आइए जानते हैं इंदौर के निवासी ज्योतिषी, न्यूमेरोलॉजिस्ट एवं वास्तु सलाहकार हिमाचल सिंह से.
न्यूमेरोलॉजी के अनुसार, एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर, जो जीवन के कुछ अहम भागों से जुड़ा होता है, उस व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डाल सकता है. विशेष रूप से, अगर मोबाइल नंबर में 10 अंकों में कहीं 41 या 14 का कॉम्बीनेशन आता है और उस नंबर का उपयोग करने वाले व्यक्ति को 1 से 2 साल का वक्त हो चुका है, तो ऐसे नंबर के इस्तेमाल से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि यह कॉम्बीनेशन क्यों और कैसे हमारे जीवन में असर डालता है.
41 और 14 के कॉम्बीनेशन का कारण और प्रभाव
न्यूमेरोलॉजी के अनुसार, हर अंक का एक खास ग्रह से संबंध होता है. 1 नंबर सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि 4 नंबर राहु का. दोनों ग्रहों का कॉम्बीनेशन आपके जीवन में कुछ नकारात्मक बदलाव ला सकता है. सूर्य, जो जीवन की ऊर्जा और आत्मविश्वास का प्रतीक है, जब राहु जैसे अशुभ ग्रह के साथ मिल जाता है, तो यह व्यक्ति के जीवन में परेशानियों का कारण बन सकता है.
राहु, जो भ्रम और धोखा देने के लिए जाना जाता है, जब सूर्य के साथ आता है, तो यह व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार के अनचाहे प्रभाव डालता है. यह कॉम्बीनेशन विशेष रूप से ऐसे लोगों के लिए समस्याएं पैदा कर सकता है, जिनके मोबाइल नंबर में 41 या 14 का मिश्रण है. यह कॉम्बीनेशन ऐसे व्यक्तियों को न सिर्फ मानसिक तनाव का शिकार बना सकता है, बल्कि आर्थिक, पारिवारिक और सामाजिक समस्याएं भी उत्पन्न कर सकता है.
समस्याएं जो उत्पन्न हो सकती हैं
1. लोन की समस्या
ऐसे नंबर का उपयोग करने वाले व्यक्ति को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. लोन के मामलों में कई बार यह लोग फंस सकते हैं और उन्हें समय पर उधारी चुकता करने में दिक्कत आ सकती है.
2. झूठे आरोप लगना
इस कॉम्बीनेशन के कारण व्यक्ति को गलतफहमी के कारण आरोपों का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे लोग किसी भी कार्य के लिए दोषी ठहराए जा सकते हैं, जबकि वे निर्दोष होते हैं. यह स्थिति मानसिक तनाव का कारण बन सकती है.
3. गुप्त शत्रु
41 और 14 के कॉम्बीनेशन वाले मोबाइल नंबर का उपयोग करने वाले व्यक्ति के आसपास गुप्त शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं. ये शत्रु कभी न कभी उनका नुकसान कर सकते हैं, भले ही सामने से ये लोग दोस्त या सहकर्मी जैसे प्रतीत होते हैं.
4. सरकारी समस्याएं
इस नंबर के प्रभाव से व्यक्ति को सरकारी कामों में भी परेशानी हो सकती है. अक्सर बुरी किस्मत या गलतफहमी के कारण उसे सरकारी दफ्तरों में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
5. पिता से संबंधों में दरार
इस कॉम्बीनेशन के कारण पिता और संतान के बीच रिश्ते में भी तनाव उत्पन्न हो सकता है. कभी-कभी यह पितृ दोष का कारण भी बन सकता है, जो पारिवारिक जीवन को प्रभावित करता है.
कॉम्बीनेशन से बचने के उपाय
अगर आपके मोबाइल नंबर में 41 या 14 का कॉम्बीनेशन है, तो आपको इन समस्याओं से बचने के लिए कुछ उपायों पर ध्यान देना चाहिए.
– कम से कम इस्तेमाल करें: ऐसे मोबाइल नंबर का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें. जितना कम इसे उपयोग में लाएंगे, उतना ही आपके जीवन पर इसका असर कम पड़ेगा.
– संख्या बदलें: अगर आपको महसूस हो रहा है कि यह कॉम्बीनेशन आपके जीवन में परेशानी पैदा कर रहा है, तो आप अपने मोबाइल नंबर को बदलने के बारे में सोच सकते हैं.
– नंबर के चुनाव में सतर्कता बरतें: हमेशा ध्यान रखें कि मोबाइल नंबर चुनते वक्त उसकी न्यूमेरोलॉजी से जुड़ी विशेषताओं को समझें. विशेष रूप से, 41 और 14 जैसे कॉम्बीनेशन से बचें.
– अपना कुंडली मिलवाकर देखें: किसी अच्छे न्यूमेरोलॉजी से अपनी कुंडली मिलवाकर यह जानने की कोशिश करें कि आपके लिए कौन सा नंबर शुभ रहेगा.
February 26, 2025, 17:54 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-your-mobile-number-combination-may-be-causes-of-false-allegations-loan-problem-and-many-more-according-to-numerology-9059629.html