Monday, December 8, 2025
19 C
Surat

तुला राशि के जातक इस सप्ताह शत्रुओं से बचकर रहें, वृश्चिक और धनु राशि वाले प्रेम संबंधों में सावधानी से आगे बढ़ें


गणेशजी कहते हैं कि तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है. कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह की लापरवाही न करें अन्यथा आपको अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इस दौरान आपके ज्ञात और अज्ञात शत्रु सक्रिय रहेंगे, जिनसे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. कार्यक्षेत्र में किसी के साथ भी अत्यधिक व्यवहार न करें अन्यथा आपके मान-सम्मान को भी ठेस पहुंच सकती है. इस दौरान आपको किसी भी व्यवसाय या किसी योजना में जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में अधिक भागदौड़ संभव है. सप्ताह के उत्तरार्ध में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अत्यधिक काम की थकान हो सकती है. जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए उनका लव पार्टनर मुश्किल समय में परछाई की तरह उनके साथ रहेगा और बड़ा सहारा बनेगा. जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल रहेगा.

भाग्यशाली रंग: भूरा
भाग्यशाली अंक: 14

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य और रिश्तों दोनों का विशेष ध्यान रखना होगा. इस दौरान वाहन बहुत सावधानी से चलाएं. घर हो या कार्यस्थल, आपको अपने मन और क्रोध पर पूरा नियंत्रण रखना होगा. इस सप्ताह आपका स्वभाव थोड़ा आक्रामक हो सकता है और कुछ बातों को लेकर आपके मन में अहंकार भी पैदा हो सकता है. सप्ताह के उत्तरार्ध में घरेलू या दांपत्य जीवन से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है. किसी भी समस्या को सुलझाने या कोई बड़ा फैसला लेते समय अपने परिवार के सदस्यों की सलाह लेना न भूलें. इस सप्ताह व्यापार थोड़ा धीमा रह सकता है. प्रेम संबंधों में सावधानी से आगे बढ़ें अन्यथा आप सामाजिक बदनामी का शिकार हो सकते हैं. दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा.

भाग्यशाली रंग: गुलाबी
भाग्यशाली अंक: 7

इस सप्ताह धनु राशि के जातक अपने जीवन में काफी व्यस्त रहेंगे. सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में काम का अतिरिक्त बोझ रहेगा. हालांकि, आप अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करने में सफल रहेंगे और समय पर उसे पूरा कर लेंगे. आपकी मुश्किलों को कम करने में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे और आपको उनका पूरा सहयोग मिलेगा. विदेश में व्यापार करने वालों को अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है. व्यापार में मनचाही प्रगति देखने को मिलेगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका बजट गड़बड़ा सकता है. इस दौरान आप सुख-सुविधा से जुड़ी कुछ महंगी चीजों पर काफी धन खर्च कर सकते हैं. इस दौरान आप परिवार के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं. इस सप्ताह आपको किसी धार्मिक या शुभ कार्य में भाग लेने का मौका मिलेगा. अगर आप किसी को प्रपोज करना चाह रहे थे तो इस सप्ताह आपकी कोशिश सफल हो सकती है. वहीं, दूसरी ओर पिछले दिनों से चल रहा प्रेम संबंध विवाह में बदल सकता है. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. परिवार के साथ खुशी के पल बिताने के कई अवसर आपको मिलेंगे.

भाग्यशाली रंग: सफेद
भाग्यशाली अंक: 1

FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 08:21 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/weekly-horoscope-tula-vrischik-dhanu-rashi-saptahik-rashifal-5-to-11-august-2024-weekly-horoscope-astrology-prediction-stay-away-from-enemies-this-week-8548868.html

Hot this week

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...

Manya Arora Live Bhajan Performance। इंद्रेश उपाध्याय का मायरा

Last Updated:December 08, 2025, 05:45 ISTIndresh Upadhyay Wedding...

Topics

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img