Home Astrology तुला राशि वाले जातक के लिए सोमवार रहेगा कष्टप्रद, प्रेम प्रसँग सहित...

तुला राशि वाले जातक के लिए सोमवार रहेगा कष्टप्रद, प्रेम प्रसँग सहित जमीनी विवाद में बढ़ेगा उलझन, जानें आज का उपाय

0



तुला राशि के जताक का दिन सोमवार बहुत ही कष्टप्रद रहेगा. वही इस दिन तुला राशि के जातक को पारिवारिक विवाद और जमीन से जुड़े मामले में उलझने बढ़ेगी. वहीं इस दिन शत्रु वृद्धि होगा इसक साथ उच्च अधिकारी के दबाब से परेशानी बढ़ेगी.

वही जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते है कि तुला राशि वाले जातक के लिए दिन सोमवार 6 जनवरी 2025 बहुत ही कष्टप्रद हो सकता है. इस दिन तुला राशि के जातक को शारीरिक और स्वास्थ्य समस्याएं बहुत परेशान करेगा. आज के दिन तुला राशि वाले जातक वाद और विवादों से घिरा रह सकता है. कही आज के दिन शत्रु अधिक बनेंगे. हालाँकि उन्होंने कहा की स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वही कार्य क्षेत्र में बदलाव हो सकते हैं लेकिन उच्च पदस्थ लोगो के द्वारा कार्य को लेकर परेशानी उत्पन्न किया जाएगा.

शेयर मार्केट में डूबेगा पैसा
वही इस दिन तुला राशि वाले जातक का अनावश्यक खर्च बढे़गा.जिससे उन्हे सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वहीं अध्ययन की दृष्टि से आज जागरूकता की कमी और  सजकता का अभाव रहेगा. जिस कारण उन्हें काम व पढाई में मन नही लगेगा. जबकि पढ़ाई में कमी रहेगी शत्रु अधिक रहेंगे साथ ही साथ जो व्यापारी वर्ग के लोगो के लिए या बिजनेस मैन हैं. उन्हें परेशानी होगी. आज के दिन तुला राशि के जातक का शेयर मार्केट में लगे पैसा डूबने की संभावना है. आज के दिन प्रेम प्रसंग के दृष्टि से आज का समय अनुकूल नहीं रहेगा. प्रेम के प्रसंग के बीच में भी टकराव हो सकता है.

इन उपायों को करने से मुश्किलें होगी कम
वहीं जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा ने बताया कि यह कुछ उपायों को आजमाकर आप भी जान सकते है. वही इस दिन तुला राशि के जातक के लिए दिन में शंकर भगवान का मंदिर जाकर उनका पूजन करने के समय ओम घृणि सूर्याय नमः आप अपने शंकर भगवान् से पूछे

FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 07:24 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-tula-rashifal-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-local18-8941183.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version