Thursday, October 30, 2025
25 C
Surat

दशहरा के दिन किस दिशा में जलाएं दीपक, कितनी होनी चाहिए संख्या? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र


हाइलाइट्स

यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में देखा जाता है.इस साल दशहरा 12 अक्टूबर, दिन शनिवार का पड़ रहा है.

Vastu Tips For Dussehra 2024: हिन्दू धर्म में दशहरा के पर्व का बड़ा महत्व बताया गया है. इस दिन जहां भगवान राम की पूजा की जाती है, वहीं रावण का दहन किया जाता है. इसके अलावा शास्त्रों के अनुसार, मां दुर्गा ने इसी दिन महिषासुर का वध भी किया था. ऐसे में यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में देखा जाता है और इसलिए इसका जश्न मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल दशहरा 12 अक्टूबर, दिन शनिवार का पड़ रहा है. दशहरा के दिन घरों में दीप जलाए जाते हैं और खुशियां मनाई जाती हैं. लेकिन, इस दिन कितने दीए जलाना चाहिए, इन्हें किस दिशा में रखना चाहिए और इनकी संख्या कितनी होना चाहिए? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

दशहरा इन दिशाओं में रखें दीया
इस पावन और शुभ दिन आपको दसों दिशाओं में दीया जलाना चाहिए. इनमें पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण के अलावा पूर्व-उत्तर (ईशान कोण), दक्षिण-पूर्व (आग्नेय कोण), पश्चिम-उत्तर (वायव्य कोण), दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य कोण), उर्ध्व (ऊपर की ओर) शामिल हैं.

कितने और कौन से दीये जलाएं?
दशहरा पर दसों दिशाओं में दीया जलाने का विधान है, ऐसे में आप 10 दीए जलाएं. इन सभी दीयों में सरसों के तेल का उपयोग करें. 5 दीया पवित्र और पूजनीय पौधों जैसे तुलसी, पीपल, शमी, बरगद और केले आदि के पास रखें और इनमें आप तिल के तेल का उपयोग करें. इसके अलावा भगवान राम के आगे घी का दीया जलाएं और एक घर की तिजोरी में भी जलाना चाहिए. जिसमें आप अलसी के तेल का उपयोग करें.

किस समय दीये जलाएं?
दशहरा के दिन दीया जलाने का विधान है, लेकिन दीया किस समय जलाएं इसका ध्यान भी रखा जाना चाहिए. पंडित जी के अनुसार, इस दिन सुबह और शाम भगवान राम के लिए पूजा के समय दीया जलाएं. बाकी सभी जगह आप शाम के समय दीया जलाएं. यह शुभ माना गया है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/vastu-tips-for-dussehra-2024-lightening-lamp-in-this-direction-kis-disha-me-jalayen-kitne-deepak-8758862.html

Hot this week

ॐ जय बृहस्पति देवा… गुरुवार को जरूर करें भगवान विष्णु की आरती, धारण करें इस रंग के वस्त्र

https://www.youtube.com/watch?v=C6HqjnuArlE गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव...

Topics

ॐ जय बृहस्पति देवा… गुरुवार को जरूर करें भगवान विष्णु की आरती, धारण करें इस रंग के वस्त्र

https://www.youtube.com/watch?v=C6HqjnuArlE गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव...

Iron bracelet benefits। लोहे का कड़ा पहनने के नियम और फायदे

Iron Bracelet Benefits: आपने कई लोगों को हाथ...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img