Thursday, September 25, 2025
30 C
Surat

धन भी देगी होली, घर ले आएं ये चीजें, चंद्र ग्रहण के संयोग में सिद्ध हो गया टोटका तो साल भर पैसा ही पैसा!


Last Updated:

Holi Ke Totke: इस बार होली पर चंद्र ग्रहण का भी संयोग बन रहा है. होली को धन प्रदायक बनाने का ये बेहतरीन अवसर है. उज्जैन के आचार्य के अनुसार, होली पर ख़ास चीजों की खरीदारी आपको मालामाल बना सकती है. जानें सब..

X

होलिका

होलिका दहन 

हाइलाइट्स

  • होली पर चंद्र ग्रहण का संयोग धन प्रदायक हो सकता है
  • उज्जैन के आचार्य ने बताया टोटका, नहीं होगी धन की कमी
  • होली के दिन घर पर ले आएं इन चीज़ों में से कोई भी एक चीज़

उज्जैन. हिंदू धर्म में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मे मनाया जाता है. इस बार 14 मार्च को होली मनाई जा रही है. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज की मानें तो रंगों का ये पर्व धन प्रदायक भी बन सकता है. इसके लिए आपको होली के दिन एक टोटका करना होगा. होली पर चंद्र ग्रहण भी पड़ेगा इसलिए ये टोटका और भी कारगर सिद्ध हो सकता है.

होली पर कुछ चीजों की खरीदारी इस बार सिद्ध साबित होगी. ऐसी मान्यता है कि होली के दिन या उससे पहले कुछ ख़ास चीजों को खरीदने से जीवन में खुशहाली आती है. कष्टों से मुक्ति मिलती है और घर में लक्ष्मी का आगमन आसान हो जाता है. तो जानिए होली पर वो कौन सी वस्तुएं हैं, जिनकी खरीदारी से पूरे साल लक्ष्मी-नारायण का आशीर्वाद मिलेगा.

धातु का कछुआ: सनातन धर्म में कछुए को बहुत ही पवित्र माना जाता है. ऐसे में होली के दिन धातु से बने कछुए को खरीदकर घर लाना चाहिए. इसमें इस बात का ध्यान रखें कि कछुए की पीठ पर श्रीयंत्र और कुबेर यंत्र जरूर बना हो. कछुए को घर में बने पूजा स्थल पर स्थापित करना चाहिए. इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में हमेशा निवास करती हैं.

चांदी का सिक्का: अगर आप चाहते हैं कि आपको आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े तो होली के दिन अपने घर पर एक चांदी का सिक्का लाकर रख देना. इसे रखना बेहद ही शुभ माना जाता है. होली के दिन जब आप पूजा कर लें तो इसके बाद एक लाल या फिर पीले कपड़े में चांदी के सिक्के को तिजोरी में रख देना, बेहद ही शुभ माना जाता है.

पिरामिड: पिरामिड में धन को आकर्षित करने की अद्भुत क्षमता बताई गई है. जिस घर या ऑफिस में पिरामिड होता है, वहां धन की प्राप्ति के मार्ग स्वत: खुल जाते हैं. इस पिरामिड को होली के दिन घर में जरूर लाना चाहिए, इससे लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

बांस का पौधा: वास्तु शास्त्र में बंबू ट्री या बांस के पौधे को सकारात्मक ऊर्जा का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. होली से पहले ही आप अपने घर पर बांस का पौधा जरूर लाएं. नहीं गमले में लगाकर कमरे में रख सकते हैं. इससे सारी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी और घर के सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी.

होलिका राख: होलिका दहन की रात्रि पर दहन स्थल से राख को घर लाएं और उसे घर के हर एक हिस्से में छिड़कें. फिर होली के दिन सुबह घर के मुख्य द्वार पर बंदनवार बांध दें. पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी को प्रिय है, इसे करने से घर में उनका प्रवेश होता है. घर के मुख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्ते का बंदनवार लगाएं.

homeastro

धन भी देगी होली, घर ले आएं ये चीजें, चंद्र ग्रहण के संयोग में बन जाएंगे अमीर!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-holi-totka-bring-these-things-home-trick-proved-in-chandra-grahan-get-money-whole-year-local18-9080798.html

Hot this week

Topics

How to grow hair fast। लंबे और घने बाल पाने के तरीके

Hair Fall Control Remedies: लंबे और घने बाल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img