Monday, October 6, 2025
25.1 C
Surat

नए साल के पहले दिन घर लाएं यह लकी ट्री, चुंबक की तरह खिंचा आएगा पैसा, हमेशा के लिए दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी!



Crassula Plants Vastu Tips: साल 2024 की विदाई और 2025 की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है. आने वाले साल से लोगों को ढेरों उम्मीदें हैं. इसलिए लोगों ने तमाम उपाय करने शुरू कर दिए हैं. यदि आप भी साल 2024 में सफल नहीं हो पाए हैं तो एक उपाय आपके लिए लकी साबित हो सकता है. इसके लिए आपको नए साल के पहले दिन चमत्कारी पौधा क्रासुला ओवाटा घर लाना है. इस पौधे की मदद से आप घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं. साथ ही धन लाभ भी होता है.

क्रासुला ओवाटा पौधे को जेड ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, और मनी ट्री के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि क्रासुला ओवाटा नामक पौधे को घर में लगाने से आर्थिक संकट दूर होता है. साथ ही पैसों की आवक शुरू हो जाती है. यदि आप भी धन संकट से जूझ रहे हैं तो इस पौधे को लगाना बेहद फलदायी हो सकता है. अब सवाल है कि आखिर क्रासुला प्लांट लगाने के फायदे हैं? कहां रखें क्रासुला का पौधा? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

क्रासुला प्लांट के खास वास्तु टिप्स

मुख्य द्वार पर रखें: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, क्रासुला प्लांट घर में लगाना शुभ होता है. मान्यता है कि यह पौधा धन को आकर्षित करता है. ऐसे में इसको घर के मुख्य द्वार पर लगाना ज्यादा बेहतर होगा. यह चमत्कारी पौधा लगाने से घर से धन संकट को दूर हो सकता है.

कारोबार में तरक्की: क्रासुला प्लांट धन संपत्ति समस्याओं को दूर करने के साथ ही कारोबार में तरक्की करता है. यही वजह है कि इस पौधे को लोग कबेराशि प्लांट के नाम से भी जानते हैं. ऐसे में यदि आपका व्यापार ठीक नहीं चल रहा है तो इस पौधे को आप लगा सकते हैं.

नौकरी में लाभ: जीवन को सफल बनाने के लिए लोग कई तरह के वास्तु उपाय करते हैं. लेकिन क्रासुला प्लांट इसके लिए अधिक कारगर हो सकता है. इसको घर में लगाने से नौकरी आदि की राह आसान होगी. ऐसे में इस पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर दाहिनी दिशा में रखना चाहिए.

निगेटिविटी होगी दूर: घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में क्रासुला प्लांट अहम भूमिका निभाता है. यदि आपके घर में निगेटिविटी हावी है तो आर्थिक संकट बढ़ सकता है. ऐसे में जरूरी है क्रासुला प्लांट को अपने घर में रखें. ऐसा करने से तमाम तरह की बाधाएं भी दूर हो जाएंगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/new-year-2025-money-totke-upay-first-day-must-carry-on-lucky-tree-crassula-ovata-plant-at-home-never-financial-problems-8930412.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 07 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:October 07, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img