New Year 2025: साल 2024 की विदाई और 2025 की शुरुआत के चंद घंटे शेष हैं. ऐसे में लोग नए साल का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए बेताब हैं. दरअसल, नया साल आते ही लोगों को उम्मीद होती है कि आने वाले साल में उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो, पुराने कर्जे उतरें, नया घर और नया वाहन लें. साथ ही, परिवार में प्रेम बढ़ें. इसलिए साल के अंत में सभी अच्छे काम करना चाहिए. हमारे घर में बड़े-बूढ़े बोलते हैं कि नए साल में कोई गलत काम नहीं करना चाहिए. उनका मानना है कि इस दिन हुई गलती का खामियाजा पूरे साल भुगतना पड़ता है. इस बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में Bharat.one ने ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से बात की-
नए साल के पहले दिन की गलती का 12 माह प्रभाव!
ज्योतिषाचार्य की मानें तो, ये सच है कि किसी भी सफर के शुभारंभ पर गलत काम करने से बचना चाहिए. इसी तरह साल के अंत में भी कुछ गलत काम नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन जाने-अंजाने में हुई गलती का प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है. इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं, जिससे धन संकट का सामना करना पड़ सकता है. यही नहीं, इन दिक्कतों का खामियाजा आपको साल के सभी 12 महीने भुगतना पड़ सकता है. हालांकि, ये सभी लोगों पर लागू हो ये संभव नहीं है.
साल के पहले दिन न करें ये गलतियां
झगड़ा न करें: कई बार लोग साल के पहले दिन ही झगड़ा कर बैठते हैं. ऐसा करने से आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है. इस गलती के कारण हो सकता है कि आने वाले साल में आपके साथ कुछ न कुछ अप्रिय होता रहे. ऐसे में कोशिश करें की बुरे से बुरे हाल में भी साल के पहले दिन झगड़ा करने से बचें.
नॉनवेज खाने से बचें: सनातन धर्म में जब किसी नई चीज की शुरुआत होती है तो उसे शुभ और पवित्रता के साथ शुरू करने के परंपरा है. नए साल के जश्न में लोग तरह-तरह का नॉन वेज फूज और शराब पीते हैं. ये आपकी सेहत के लिए तो बुरी है ही लेकिन इससे देवी लक्ष्मी भी नाराज होती हैं. ऐसे में कोशिश करें इन चीजों के सेवन से बचें.
कर्ज न लें: साल के पहले दिन गलती से भी किसी से कर्जा नहीं लेना चाहिए. इतना ही नहीं किसी को कर्जा देने से भी बचें. अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हुए अपने नए साल की शुरुआत करते हैं तो आने वाले पूरे साल में देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर भरभराकर बरसने लगेगी.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 14:36 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/new-year-2025-if-you-mistake-on-first-day-have-its-effect-on-whole-year-suffer-the-consequences-for-12-month-know-truth-8930934.html