Last Updated:
Shukra Gochar 2025 : नए साल से पहले शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन चार राशियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार शुक्र ग्रह के धनु राशि में गोचर से 2026 में इन राशियों के जातकों को करियर, व्यापार और निवेश में जबरदस्त लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, जिससे धन वृद्धि और आर्थिक मजबूती के संकेत मिल रहे हैं.

वैदिक पंचांग के अनुसार 20 दिसंबर को शुक्र ग्रह ने धनु राशि में प्रवेश किया है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सुख, सौंदर्य, प्रेम, सौहार्द और धन का कारक ग्रह माना जाता है. मान्यता है कि कुंडली में शुक्र की मजबूत स्थिति व्यक्ति के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आती है. ऐसे में शुक्र के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव कुछ राशियों के जातकों पर विशेष रूप से शुभ पड़ सकता है और उनकी किस्मत में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है..

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि बीते 20 दिसंबर को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं .जिसका प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. प्रेम जीवन में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे तो करियर और धन से संबंधित मामले में मजबूती आएगी. जिसमें मेष, सिंह, तुला, धनु राशि के जातक शामिल है.

मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है. भाग्य को नई दिशा मिल सकती है और विदेश से जुड़े कार्यों में सफलता के संकेत हैं. नौकरी और करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं, वहीं लंबे समय से अटके हुए काम भी पूरे होने की संभावना है. .
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों का सामाजिक दायरा बढ़ेगा और करियर में नए अवसर मिल सकते हैं. प्रेम जीवन में चली आ रही पुरानी गलतफहमियां दूर होंगी, जिससे रिश्तों में सुधार आएगा. निवेश से लाभ मिलने के योग हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में वृद्धि होगी तथा लंबे समय से चली आ रही आर्थिक तंगी से राहत मिलने की संभावना है.

तुला राशि : तुला राशि के जातकों की करियर से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे. मानसिक शांति में वृद्धि होगी, जिससे कार्यक्षमता बेहतर रहेगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेंगी.

धनु राशि : धनु राशि के जातकों के लिए यह समय नई शुरुआत का संकेत दे रहा है. करियर, प्रेम और आर्थिक मामलों में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. विवाह से जुड़े कार्य पूरे होने के योग हैं और रुके हुए कामों में तेजी आएगी. कार्यक्षेत्र में प्रगति के अवसर मिलेंगे, वहीं आर्थिक मामलों में भी नए सिरे से आगे बढ़ने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-shukra-gochar-2025-effect-of-venus-transit-in-sagittarius-on-aries-leo-libra-sagittarius-local18-photogallery-9984386.html







