Saturday, November 15, 2025
30 C
Surat

नया वाहन, नया नंबर…. जानें कौन सा नंबर है आपके लिए फायदेमंद, खरीदने से पहले जानें जरूरी बातें


Last Updated:

अयोध्या: व्यक्ति के जीवन में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार, वाहन का नंबर चुनते समय उसका मालिक की जन्मतिथि के अनुसार होना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. सही नंबर शुभता और सकारात्मक ऊर्जा ला सकता है, जबकि गलत संख्या अशुभ प्रभाव डाल सकती है. इस रिपोर्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि कैसे आपकी जन्मतिथि के अनुसार वाहन का नंबर शुभ या अशुभ हो सकता है.

ayodhya

फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहन आज के समय में व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं. वाहन का होना अब जीवन का अभिन्न अंग माना जाता है. लेकिन, अक्सर लोग वाहन के नंबर को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं. कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या जन्मतिथि के अनुसार वाहन का नंबर लेना शुभ होता है या अशुभ. इस विषय में अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने विस्तार से बताया है.

ayodhya

पंडित कल्कि राम बताते हैं कि अंक ज्योतिष के अनुसार, यदि आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने की 1, 10 या 19 तारीख है, तो आपका जन्मांक 1 माना जाता है. यदि आपकी गाड़ी के नंबर का योग 1 या 9 आता है, तो यह आपके लिए बेहद शुभ माना जाता है. हालांकि, अंक 4 और 9 को अशुभ माना जाता है.

ayodhya

यदि आपकी जन्मतिथि 2, 11 या 20 है, तो आपका जन्मांक 2 माना जाता है. ऐसी स्थिति में यदि आपकी गाड़ी के नंबरों का योग 2 आता है, तो यह आपके लिए बेहद शुभ माना जाएगा. इसी तरह, अगर आपकी जन्मतिथि 3, 12 या 21 है, तो आपका जन्मांक 3 माना जाएगा और गाड़ी के नंबर का योग 3, 6 या 9 शुभ रहेगा.

ayodhya

इसके अलावा, यदि आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने की 4, 13 या 22 तारीख है, तो आपका जन्मांक 4 माना जाता है. ऐसी स्थिति में गाड़ी के नंबर का योग 2, 4 या 7 होना शुभता का संकेत देता है.

ayo

यदि आपकी जन्मतिथि 5, 14 या 23 है, तो आपका जन्मांक 5 माना जाएगा. ऐसी स्थिति में गाड़ी के नंबर का योग 6 या 9 होना शुभ माना जाता है. इसके अलावा, यदि किसी भी महीने की जन्मतिथि 6, 15 या 24 है, तो गाड़ी के नंबरों का योग भी 6 या 9 शुभ रहेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

गाड़ी खरीद रहे हैं? खरीदने से पहले जानें आपका वाहन नंबर शुभ है या अशुभ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-pandit-kalki-ram-revealed-birthdate-auspiciousness-in-choosing-vehicle-number-gadi-shubh-ashubh-janmank-local18-photogallery-ws-kl-9853108.html

Hot this week

Topics

Jupiter in 1st House। बृहस्पति पहले भाव के फल

Jupiter In 1st House: ज्योतिष में बृहस्पति को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img