Last Updated:
Grah Gochar November 2025 : नवंबर के पहले 23 दिनों में 3 बड़े ग्रह यानि शुक्र, सूर्य और बुध, राशि परिवर्तन करेंगे, लेकिन खास बात यह है कि शुक्र दो बार राशि बदलेंगे, जिससे ऊर्जा में बदलाव आ सकता है. आइए अयोध्या के ज्योतिषी से जानते हैं कि किस राशि पर कैसा असर पड़ेगा?
अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद जब ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं. तो उसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश दुनिया पर भी देखने को मिलता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक इसका प्रभाव सभी राशियों पर भी रहता है. किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव होता है. ऐसी स्थिति में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आगामी नवंबर का महीना बेहद खास होने जा रहा है. कुछ लोगों की इस महीने किस्मत भी बदल सकती है क्योंकि इस महीने 3 बड़े ग्रहो का गोचर होने जा रहा है. जिसमें सूर्य देवता इसी महीने गोचर करेंगे. तो बुध और शुक्र भी अपना राशि परिवर्तन करेंगे. जिसका प्रभाव कुछ राशियों के लिए सकारात्मक रहेगा तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उस राशि में शामिल .
मेष राशि : नवंबर में तीन ग्रहों के गोचर के प्रभाव से मेष राशि के जातकों के जीवन में कई शुभ समाचार मिलेंगे. संबंधों में मधुरता बढ़ेगी और दांपत्य जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा. व्यवसाय में लाभ की संभावना रहेगी. मानसिक स्थिति स्थिर रहेगी और सेहत सामान्य बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए इस महीने आत्मबल में वृद्धि होगी और पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. भावनात्मक सुकून मिलेगा, व्यापार में वृद्धि होगी और रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आ रही परेशानियां दूर होंगी और जीवन में सफलता प्राप्त होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और शादीशुदा जीवन खुशहाल रहेगा.
तुला राशि : तुला राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत शुभ रहेगा. आ रही परेशानियां दूर होंगी और विदेश यात्रा की संभावना रहेगी. पार्टनरशिप में किए गए कार्य सफल होंगे. पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी, शादीशुदा जीवन खुशहाल रहेगा और संतान सुख की प्राप्ति होगी.
मकर राशि : मकर राशि के जातकों के लिए करियर में नई संभावनाएं खुल सकती हैं. नौकरी में सीनियर का पूरा सहयोग मिलेगा. समाज में मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मानसिक तनाव कम होगा और करियर संबंधी परेशानियां दूर होंगी.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय भाग्यशाली रहेगा. उच्च शिक्षा, विदेश यात्रा या धर्म-कर्म से जुड़े कार्य सफल रहेंगे. साथ ही मनोविज्ञान और गुण विषयों में रुचि बढ़ेगी.
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-november-2025-grah-gochar-shukra-surya-budh-rashi-parivartan-in-23-days-local18-9765083.html