Last Updated:
Navratri Puja Vidhi: चैत्र नवरात्रि पर लोग मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं, और सुख समृद्धि की कामना करते हैं, लेकिन आप अपनी राशि के अनुसार नवरात्रि में उपाय करें, तो सभी तरह के फल की प्राप्ति हो सकती…और पढ़ें

अपनी राशि के हिसाब से करें यह खास उपाय
जमुई. चैत्र नवरात्रि आने वाले हैं. इस दौरान लोग अपने जीवन में सुख समृद्धि के लिए मां की आराधना करते हैं, उनकी पूजा पाठ करते हैं, लेकिन ज्योतिषाचार्य बताते हैं, कि माता रानी के नौ स्वरूपों की आराधना करते समय, यदि सभी जातक अपनी राशि के अनुसार कुछ विशेष उपाय करें तो उन्हें मनचाहे फल की प्राप्ति हो सकती है. इस बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि नवरात्रि में यदि राशि के अनुसार माता दुर्गा की उपासना की जाए और अपनी राशि के अनुसार उपाय किए जाएं, तो सभी तरह के फल की प्राप्ति हो सकती है. तो चलिए जानते हैं राशि के अनुसार हम क्या उपाय कर सकते हैं.
मेष, वृषभ, मिथुन राशि वाले करें यह उपाय
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नवरात्रि के दौरान मेष राशि वालों को माता दुर्गा को लाल पुष्प और वस्त्र अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ती है. वहीं, वृषभ राशि के जातकों को घी का दीप जलाकर माता दुर्गा को सफेद मिठाई चढ़ानी चाहिए. उन्हें शुक्र स्तुति का पाठ भी करना चाहिए. ऐसा करने से धन लाभ और वैवाहिक जीवन में सुख प्राप्त किया जा सकता है. मिथुन राशि के जातकों को दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए और माता को हरे वस्त्र और हरे फल का भोग लगाना शुभ रहेगा. ऐसा करने से मानसिक शांति प्राप्त की जा सकती है, व उन्हें अपने कार्यों में सफलता मिल सकती है. ज्योतिषाचार्य ने आगे बताया कि नवरात्रि के दौरान कर्क राशि के जातकों को चांदी का चंद्रमा अर्पित कर सफेद वस्त्र और दूध से बनी मिठाइयां चढ़ानी चाहिए, जिससे पारिवारिक सुख और शांति बनी रहेगी.
सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि वाले करें यह उपाय
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नवरात्रि के दौरान सिंह राशि वालों को सिंदूर, लाल चूड़ी और लाल फूल चढ़ाने तथा दुर्गा कवच का पाठ करने से मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. उन्होंने बताया कि कन्या राशि के जातकों को हरे मूंग का भोग लगाकर कन्याओं को भोजन कराना चाहिए. ऐसा करने से उन्हें रोगों से मुक्ति मिल सकती है और उनके कार्यों में सफलता मिल सकती है. नवरात्रि के दौरान तुला राशि के जातक गुलाबी पुष्प, इत्र अर्पित करना और कपूर से माता की आराधना करें. ऐसा करने से प्रेम संबंधों में मधुरता और आर्थिक लाभ होगा. वृश्चिक राशि वालों को लाल मसूर की दाल चढ़ाकर तांबे के बर्तन में जल अर्पित करना चाहिए, जिससे शत्रु नाश और साहस में वृद्धि होगी.
धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि वाले करें यह उपाय
ज्योतिषाचार्य ने आगे बताया कि नवरात्रि के दौरान धनु राशि वालों को पीले वस्त्र, हल्दी और चने की दाल का भोग लगाने से भाग्यवृद्धि और शिक्षा में सफलता मिल सकती है. उन्होंने कहा कि अगर मकर राशि के जातक माता दुर्गा की नीले पुष्प और काले तिल चढ़ाएं तथा शनि मंत्र का जाप करें तो उनकी सभी बाधाओं का निवारण हो सकता है. उन्होंने कहा कि कुंभ राशि के जातकों को नीला वस्त्र अर्पित कर उड़द की दाल का भोग लगाना और जलदान करना चाहिए, जिससे रोगों से मुक्ति और मानसिक बल प्राप्त हो सकता है. मीन राशि के लिए पीले पुष्प और फल अर्पित कर दीपदान करने से आध्यात्मिक उन्नति और मनोकामना पूर्ति होगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-rashi-ke-hisab-se-navratri-puja-vidhi-worship-method-of-mata-rani-in-navratri-according-to-your-zodiac-sign-local18-9128232.html