Sunday, December 7, 2025
30 C
Surat

नाग पंचमी पर बन रहा हस्त नक्षत्र का संयोग, 2 राशि के जातकों के खुलेंगे भाग्य, नाग देवता का मिलेगा आशीर्वाद!


हाइलाइट्स

वैदिक पंचांग के अनुसार, 09 अगस्त को नाग पंचमी है. इस बार नाग पंचमी पर हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है.

Nag Panchami 2024 Hast Nakshatra : सावन के महीने में आने वाले सभी व्रत और त्योहार महत्वपूर्ण माने जाते हैं. वहीं इस महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व भी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग नाग देवता की विधि विधान से पूजा करते हैं. उन्हें दूध से स्नान कराते हैं और सुखी जीवन की कामना करते हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार, 09 अगस्त को नाग पंचमी है. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, इस बार नाग पंचमी पर हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है. इसके प्रभाव से 2 राशि के जातकों पर नाग देवता की कृपा बरसेगी. कौन सी हैं ये लकी राशियां? आइए जानते हैं इसके बारे में.

नाग पंचमी 2024 हस्त नक्षत्र का संयोग
इस बार नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त 2024, शुक्रवार को पड़ रहा है. वहीं नाग देवता की पूजा का शुभ समय सुबह 05 बजकर 47 मिनट से 08 बजकर 27 मिनट के बीच है. वहीं इसी दिन हस्त नक्षत्र का संयोग बन रहा है. इस नक्षत्र का शुभारंभ 09 अगस्त की रात को 02 बजकर 44 मिनट पर होगा और इसका समापन 10 अगस्त को रात 02 बजकर 44 मिनट पर होगा.

1. कन्या राशि
हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातकों की राशि कन्या होती है और इसके स्वामी बुध देव हैं. मौजूदा समय में आपकी राशि पर देवगुरु बृहस्पति की विशेष कृपा बनी हुई है. वहीं केतु कन्या राशि में विराजमान है. नाग पंचमी पर बनने वाले योग से इस राशि के जातकों पर नाग देव की कृपा बरसेगी. इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. चूंकि, नाग देवता भोलेनाथ के गले का श्रृंगार कहे जाते हैं, इसलिए दिन आप भगवान शिव के साथ ही नाग देवता की पूजा करें.

2. कर्क राशि
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस राशि के स्वामी चंद्रमा हैं वहीं हस्त नक्षत्र के स्वामी भी चंद्र देव हैं. मौजूदा समय में इस राशि के जातकों पर भी बृहस्पति की कृपा बरस रही है. वहीं पंचमी के दिन बनने वाले योग से कर्क राशि के जातकों को शुभफल की प्राप्ति होगी. भगवान शिव की कृपा से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है या आपके घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं. इसके अलावा आपके लिए आय के नए साधन भी मिल सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/nag-panchami-2024-9-august-hast-nakshatra-formed-luck-will-shine-people-of-virgo-and-cancer-zodiac-sign-8566994.html

Hot this week

Topics

Effects of Mars in 6th house। मंगल का छठे में भाव और उपाय

Mars In 6th House: ज्योतिष में छठा भाव...

पाली का हेली हलवा: जॉइंट पेन में लाभकारी | Pali Haili Halwa Benefits for Joint Pain

पाली. राजस्थान का पाली जिला अपने गुलाब हलवे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img