Sunday, December 7, 2025
30 C
Surat

परिवर्तिनी एकादशी पर न करें ये काम, ब्रह्म हत्या का पाप भी हो सकता है दूर, धन प्राप्ति के लिए करें यह पाठ


Parivartini Ekadashi 2024: एकादशी तिथि साल में 24 और हर महीने में दो बार आती है. एकादशी तिथि का बेहद खास महत्व माना जाता है, इन सभी एकादशियों का नाम और महत्व दोनों ही अलग होता है. इसी में से एक भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी होती है. इस एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है, इसे पद्मा एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन विष्णुजी के वामन स्वरूप की पूजा होती है. एकादशी तिथि विष्णु भक्तों के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने व विष्णु भगवान की उपासना करने से जातक के कष्टों का निवारण होता है.

मान्यता है इस तिथि पर भगवान विष्‍णु पाताल लोक में चतुर्मास की योग निद्रा के दौरान करवट बदलते हैं. वैदिक मान्यता के अनुसार एकादशी में कायिक, मानसिक, वाचिक समस्त पापों का शमन करने की शक्ति होती है, इसलिए इस दिन कुछ कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. एकादशी के दिन कुछ कामों को करना वर्जित माना गया है. परिवर्तिनी एकादशी के दिन मन, कर्म, वचन द्वारा किसी भी प्रकार का पाप कर्म करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं वे कौन से काम हैं, जो इस दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए:

यह भी पढ़ें: बारिश के पानी से चमक सकती है किस्मत, कर्ज मुक्ति से लेकर धन लाभ में कारगर! जानें 8 ज्योतिष उपाय

इस दिन ना करें ये काम
1. इस दिन लहसुन, प्याज, मांस, मछली, अंडा जैसी तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. साथ ही दिन में नहीं सोना चाहिए.

2. इस दिन किसी की बुराई या चुगली न करें. माता-पिता, गुरु या अन्य किसी का दिल न दुखाएं और न ही किसी का अपमान करें.

3. एकादशी के दिन भूलकर भी चावल नहीं खाना चाहिए.

4. एकादशी के दिन बाल, नाखुन आदि क्षोभन कर्म नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: जन्मकुंडली में होता है हार्ट अटैक का योग! सूर्य और चंद्रमा दिल के साथ कर देते हैं खेल, जानें ज्योतिष के 4 उपाय

यह बन रहे शुभ योग
पंचांग के मुताबिक परिवर्तनी एकादशी पर रवि योग सुबह 06 बजकर 10 से रात्रि 08 बदकर 31 तक रहेगा, वहीं इसके बाद सर्वार्थ सिद्धि योग शुरू हो जाएगा साथ ही इस दिन उत्तराषाढा नक्षत्र और शोभन योग का निर्माण हो रहा है, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र में बेहद शुभ माना जाता है. इन योगों में आप पूजा कर सकते हैं.

धन लाभ का उपाय
वहीं परिवर्तनी एकादशी के दिन विष्णु सहस्रनाम, श्री सूक्त आदि का जाप करें एवं परिवर्तिनी एकादशी की कथा सुनें और जरूरतमंदों को दान करें. श्री सूक्त का पाठ करने से धन लाभ होता है. परिवर्तिनी एकादशी का व्रत और पूजन करने से ब्रह्म हत्या का पाप भी मिट सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-parivartani-eadashi-2024-do-shrisukt-path-for-money-having-power-to-remove-brahmhatya-8684279.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img