Saturday, November 8, 2025
19.8 C
Surat

पापांकुशा एकादशी पर करें 3 चीजों का दान, विष्णु कृपा से पाप से मिलेगी मुक्ति, पुण्य की होगी वृद्धि


हाइलाइट्स

इस बार पापांकुशा एकादशी 13 अक्टूबर 2024, दिन रविवार को मनाई जा रही है.इस दिन व्रत रखने और ​पूरी श्रद्धा से पूजा करने से आपको श्रीहरि का आशीर्वाद मिलता है.

Papankusha Ekadashi 2024 : सनातन धर्म में एकादशी तिथि का अत्यधिक महत्व बताया गया है. यह दिन सृष्टि के कर्ताधर्ता भगवान विष्णु को समर्पित है. वहीं अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पापांकुशा एकादशी विशेष मानी गई है. इस बार पापांकुशा एकादशी 13 अक्टूबर 2024, दिन रविवार को मनाई जा रही है. ऐसा माना जाता है कि, इस दिन व्रत रखने और ​पूरी श्रद्धा से पूजा करने से आपको श्रीहरि का आशीर्वाद मिलता है. वहीं इस दिन दान करने का भी शुभ फल प्राप्त होता है. लेकिन आपको किन चीजों का दान करना चाहिए? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. अनाज का दान
शास्त्रों में सभी प्रकार के दानों में अनाज और वस्त्र दान करने को बड़ा पुण्य माना गया है. ऐसे में आप यदि पापांकुशा एकादशी के दिन किसी जरूरतमंद को अनाज का दान करते हैं तो इससे आपके घर में सुख-समृद्धि आती है और श्रीहरि के साथ माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

2. धन का दान
कहा जाता है कि धन का दान करने से पुण्यफल की प्राप्ति होती है. खासतौर पर जब आप इसे किसी अच्छे कार्यों में लगाते हैं. एकादशी के दिन मंदिर, विद्यालय, अस्पताल या किसी और के लिए घर निर्माण में जब आप धन दान में देते हैं तो आपको प्रभु कृपा मिलती है.

3. बुरे आचरण का दान
पापांकुशा एकादशी का व्रत रखने से आपके पाप नष्ट होते हैं और इस दिन यदि आप बुरे आचरण या बुरे विचारों का दान प्रभु के चरणों में कर दें तो इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/papankusha-ekadashi-2024-donate-these-3-things-to-get-rid-of-sin-paapon-se-mukti-ke-liye-karen-daan-8761809.html

Hot this week

Topics

Chhapra Sagar Stall litti chicken reveals secret of homemade taste

Last Updated:November 08, 2025, 05:01 ISTChapra Chicken Litti:...

Spiritual pregnancy tips। पति-पत्नी के लिए गर्भकालीन टिप्स

Spiritual Pregnancy Tips: गर्भावस्था एक ऐसा समय होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img