पितृ पक्ष का दूसरा दिन यानि द्वितीया श्राद्ध आज है. हर व्यक्ति अपने लिए इस श्राद्ध पक्ष में कुछ ऐसा करना चाहता हैए जिससे उसके जीवन के कष्ट दूर हो जाएं और वह अपने कुंडली दोष से भी मुक्ति पा सके. आज हम उन लोगों के लिए कुछ उपाय बता रहे हैं जिनका मूलांक 2 है. मूलांक 2 वाले जातक बिना कुंडली दिखाई भी यह उपाय द्वितीया श्राद्ध में कर सकते हैं. पिछले अंक में आपको उपाय करने का समय बता दिया था, इसके साथ ही आप किसी गरीब, भूखे, अपंग व्यक्ति को पेट भर भोजन अवश्य दें.
हिंदू पंचांग की दूसरी तिथि को द्वितीया कहते हैं. द्वितीया हिन्दू काल गणना अनुसार माह की दूसरी तिथि होती है. यह तिथि प्रत्येक पक्ष में आती है, जिस कारण माह में दो द्वितिया तिथि होती हैं. एक कृष्ण पक्ष द्वितीया, दूसरी शुक्ल पक्ष द्वितीया. प्रजापति का व्रत प्रजापति द्वितीया इसी तिथि को होता है. द्वितीया तिथि को सुमंगल कहा जाता है, जिसके देवता ब्रह्मा हैं. यह तिथि भद्रा संज्ञक तिथि है. भाद्रपद में यह शून्य संज्ञक होती है. द्वितीया तिथि को कई नामों से जाना जाता है.
यह तिथि दौज व दूज के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है. इस तिथि में ब्रह्मा जी पूजन करना चाहिए. ब्रह्म जी रजोगुण प्रधान देवता हैं. इस तिथि का एक अन्य नाम सुमंगला है. माना जाता है कि शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को शिव जी गौरी के समीप होते है. ऐसे में भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद सरल रहता है. इसके विपरीत कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि में भगवान शिव का पूजन करना शुभ नहीं होता है. द्वितीया को बैंगन व कटहल खाना निषेध है.
आज हम आपको एक ऐसी टेक्निक बता रहे हैं जिसको आप अपनी जन्म तारीख के अनुसार करके अपना भाग्योदय स्वयं कर सकते हैं. आज के दिन इन उपयों से आप धन, पद और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते हैं.
मूलांक 2 के जातकों को करना चाहिए ये उपाय :
1- आज के दिन मूलांक 2 के जातकों को ऋषि तर्पण करना चाहिए.
2- लगातार प्रयास करने बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो किसी कुएं अथवा पवित्र नदी में भगवान ब्रह्म जी का ध्यान करते हुए 325 ग्राम दूध डालें एवं प्रार्थना करें.
3- कोई भी नया काम करने के लिए आज अपनी माता या माता समान मौसी, बुआ आदि किसी महिला से कुछ पैसे लेकर उस कार्य में लगाएं.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 10:51 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-pitru-paksha-2024-dwitiya-shradh-19-september-today-mulank-2-numerology-upay-8700574.html