Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

पूजा में दीपक के नीचे चावल ही नहीं, इन 5 अनाजों को रखना भी है शुभ, जानें महत्व


Last Updated:

पूजा में दीपक के नीचे चावल रखना शुभ माना जाता है, क्योंकि चावल को पवित्र माना गया है. लेकिन कुछ ऐसे भी अनाज हैं, जिन्हें आप पूजा करते समय दीये के नीचे जरूर रख सकते हैं. ये सभी अनाज आपके घर में मौजूद होते हैं. च…और पढ़ें

पूजा में दीपक के नीचे चावल ही नहीं, इन 5 अनाजों को रखना भी है शुभ, जानें महत्व

पूजा में दीपक के नीचे आप गेहूं, जौ भी रखेंगे तो बेहद शुभ होगा.

हाइलाइट्स

  • पूजा में दीपक के नीचे चावल रखना शुभ माना जाता है.
  • गेहूं, तिल, मूंग, बाजरा, उड़द, जौ भी पवित्र अनाज हैं.
  • दीपक के नीचे अनाज रखने से सुख-समृद्धि और आर्थिक तंगी दूर होती है.

पूजा में दीपक जलाना बहुत जरूरी माना जाता है. सुबह और शाम में घर हो या कोई मंदिर, दीया जरूर जलाई जाती है. ऐसा करना शुभ माना जाता है. बिना दीया जलाए पूजा को पूर्ण नहीं माना जाता है. आपने देखा होगा कि दीपक के नीचे चावल रखा जाता है. इस चावल के ऊपर दीपक को रखकर जलाया जाता है. चावल को पवित्र माना गया है, इसलिए इस पर दीपक रखते हैं. दीपक को आपने मंदिरों में चावल के आसन के ऊपर रखे तो देखा होगा लेकिन कुछ अन्य अनाज ऐसे हैं, जिनके ऊपर दीपक रखना शुभ माना गया है.

दीया के नीचे इन अनाजों को रखना होता है शुभ

– कई ऐसे अनाज हैं जिन्हें हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है. इसमें चावल तो शुभ है ही, गेहूं, तिल, मूंग, बाजरा, उड़द, जौ भी शुभ और पवित्र होता है. आप दीपक के नीचे गेहूं को भी रख सकते हैं. इसमें भी मां अन्नपूर्णा और माता लक्ष्मी का वास होता है. मान्यता है कि दीपक के नीचे गेहूं रखने से शुभ फल की प्राप्ति होगी. आर्थिक तंगी होगी दूर.

जौ यानी यव. यह एक संस्कृत शब्द है. जौ में विष्णु जी का वास होता है. इस अनाज को भी हिंदू धर्म में शुभ माना गया है. इसके ऊपर दीपक रखकर पूजा के समय जलाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है.

तिल एक ऐसा अनाज है, जिस पर आप पूजा के समय दीपक रखकर जला सकते हैं. यह एक पवित्र और शुभ अनाज होता है. मान्यता है कि जब आप तिल के बीजों के ऊपर दीया रखते हैं तो इससे कार्य, करियर में आने वाली परेशानियों से पीछा छूटता है. नजरदोष से बचाता है. किसी भी तरह की अनहोनी, दर्घटना से बचाता है.

– आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो जब भी पूजा करें चने की दाल का आसान बनाएं और उसके ऊपर दीपक रखकर जलाएं. कहा जाता है कि चने में बृहस्पति का वास होता है.

बाजरा भी चावल, गेहूं की ही तरह शुद्ध, शुभ और पवित्र होता है. यदि आपके घर में पूजा होने वाली है और साफ या नया चावल, गेहूं नहीं, बल्कि बाजरा उपलब्ध है तो आप इसके ऊपर दीपक रखकर जला सकते हैं. इससे आपके घर में सुख-समृद्धि, बेहतर सेहत में बढ़ोतरी होती है.

इसे भी पढ़ें: पूजा में चावल के ऊपर दीया रखना शुभ या अशुभ? जानें इसके 4 कारण, नियम और धार्मिक महत्व

homedharm

पूजा में दीपक के नीचे चावल ही नहीं, इन 5 अनाजों को रखना भी है शुभ, जानें महत्व


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/keep-these-5-anaj-or-grains-under-diya-in-puja-very-auspicious-bring-good-luck-wealth-prosperity-know-religious-significance-9068190.html

Hot this week

Topics

Vastu rules for Grih Pravesh in Navratri

Last Updated:September 28, 2025, 16:13 ISTNavratri Griha Pravesh...

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img