Saturday, September 27, 2025
32 C
Surat

पैरों की उंगलियों का आकार खोलता है जीवन से जुड़े कई गहरे राज! जानिए कैसा होता है किसका स्वभाव?


Personality According to Feet Fingers: आपने अपने हाथों की लकीरों से जुड़ी भविष्यवाणियों के बारे में तो सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि पैर की बनावट के जरिए भी व्यक्ति के बारे में बहुत सी बातें बताई जा सकती हैं. हस्तरेखा शास्त्र की तरह, पैरों की बनावट भी किसी व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार और भाग्य के बारे में बहुत कुछ बताती है. सामुद्रिक शास्त्र में शारीरिक संरचना, अंगों की बनावट के आधार पर भविष्‍य और व्यक्ति के स्वभाव से जुड़ी कई बातों के बारे में पता लगाया जा सकता है.

ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित वीरेंद्र शर्मा के मुताबिक पैरों की उंगलियों का आकार किसी व्यक्ति के व्यवहार, सोचने के तरीके पर असर डाल सकता है. तो आइए जानते हैं कि आपके पैरों की बनावट आपके जीवन के बारे में क्या कहती है.

पैरों की उंगलियों के आकार और उनका प्रभाव
अंगूठे के बाद की उंगलियां क्रमशः छोटी होती हैं तो ऐसे लोग दूसरों पर हावी होने की कोशिश करते हैं. वे अधिकार जताने वाले स्वभाव के होते हैं और चाहते हैं कि उन्हें हर जगह सम्मान मिले तथा लोग उनकी बात मानें.

अंगूठे के पास वाली उंगली अगर अधिक लंबी हो तो ऐसे लोग कठोर परिश्रम करने वाले होते हैं. ये लोग मेहनत के बल पर सफलता और मान-सम्मान प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग अपने कार्यों में कर्मठ होते हैं और दूसरों की मेहनत की सराहना भी करते हैं.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: क्या आपने भी घर के बाहर लगा रखी हैं ये चीजें? तुरंत हटा दें, वरना पूरे परिवार पर आएगा संकट!

अंगूठे के पास वाली उंगली सबसे बड़ी हो और बाकी उंगलियां क्रमशः छोटी होती जाएं एक शेप की तरह तो ऐसे लोग अपनी योजनाओं के कारण प्रसिद्ध होते हैं. ये अपनी सूझबूझ से समाज और परिवार में विशेष स्थान प्राप्त करते हैं.

अंगूठा लंबा हो और बाकी सभी उंगलियां बराबर हों तो ऐसे लोग शांत स्वभाव के होते हैं और किसी भी कार्य को ठंडे दिमाग से करना पसंद करते हैं. ये जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेते और अपने धैर्य के कारण सफल होते हैं. हालांकि, कभी-कभी अधिक सोचने के कारण कार्यों में देरी हो सकती है.

अगर पैर की दूसरी उंगली सबसे लंबी हो और बाकी उंगलियां क्रमशः छोटी हों तो ऐसे लोग अत्यधिक ऊर्जावान होते हैं. ये अपने कार्यों को पूरे जोश और लगन के साथ पूरा करते हैं.

पैर की उंगलियां एक-दूसरे से सटी हुई हों और अंगूठा सबसे लंबा हो तो ऐसे लोग स्वभाव से शांत और गंभीर होते हैं. ये सोच-समझकर निर्णय लेते हैं और अपनी प्राइवेसी को बहुत महत्व देते हैं. ये बेहद गोपनीय प्रवृत्ति के होते हैं और दूसरों के सामने अपने मन की बातें कम ही प्रकट करते हैं.

ये भी पढ़ें- Mysterious Temple: वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए इस मंदिर का रहस्य ! सबसे विशाल शिव मंदिरों में होती है गिनती

पैर का अंगूठा अंदर की ओर झुका हुआ हो तो ऐसे व्यक्ति अपने अतीत से बाहर नहीं निकल पाते. वे पुरानी यादों में उलझे रहते हैं और आसानी से आगे बढ़ नहीं पाते.

तलवे का रंग सफेद हो तो यह संकेत देता है कि व्यक्ति जीवन भर संघर्ष करता रहेगा और आर्थिक रूप से स्थिरता प्राप्त करने में कठिनाई होगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-toe-shape-reveals-personality-and-future-secrets-personality-according-to-feet-fingers-9151114.html

Hot this week

Budh Gochar In Tula 2025 3 october rashifal | mercury transit in libra zodiac effects | Budh Gochar zodiac predictions mesh to meen rashi...

Budh Gochar October 2025 Rashifal: 3 अक्टूबर को बुध...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img