Wednesday Born People: अगर किसी व्यक्ति का जन्म बुधवार को हुआ है तो उनके जीवन में कई विशेषताएं पाई जाती हैं. बुधवार को जन्मे लोगों की सबसे बड़ी खासियत उनका तेज दिमाग और बातचीत करने की ताकत होती है. ये लोग अपनी बात बहुत अच्छे से कह लेते हैं- चाहे बोलकर हो या लिखकर. आमतौर पर इनका पारिवारिक जीवन अच्छा होता है. इनके जन्म के समय अकसर पिता घर से दूर रहते हैं. आइए बुधवार को जन्म लेने वाले लोगों के बारे में विस्तार से जानते हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी से.
बुधवार को जन्मे लोगों की खासियतें
ये लोग हर तरह के लोगों से अच्छे से बातचीत कर लेते हैं. इनकी बातों में आकर्षण होता है, जिससे ये अच्छे वक्ता और लेखक बनते हैं. इन्हें लोगों से जुड़ने और नेटवर्क बनाने की कला खूब आती है, जिससे ये अपने करियर में भी आगे बढ़ते हैं. इनकी पर्सनैलिटी में एक अलग चमक होती है, जिससे ये भीड़ में भी अलग नजर आते हैं.
ये तर्कों के आधार पर अपनी बात बहुत प्रभावशाली ढंग से रखते हैं. हालांकि, किसी भी काम को ये शुरू तो ज़रूर करते हैं, लेकिन उसे अंतिम मुकाम तक पहुंचाने में थोड़ी कठिनाई महसूस करते हैं. कई बार ये जल्दी ऊब जाते हैं या फिर ध्यान भटक जाता है.
ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो रोजाना नहीं धोते कपड़े, घर में आ जाएगी दरिद्रता! जानें सही दिन और समय
करियर में
बुधवार को जन्मे लोग ज्ञान और सीखने के प्रति गहरा प्रेम रखते हैं. ये हमेशा कुछ नया सीखने और अनुभव करने के लिए उत्सुक रहते हैं. ये जल्दी किसी भी चीज़ को समझ लेते हैं और उसमें निपुण हो जाते हैं. इनके लिए बैंकिंग, शिक्षा, मार्केटिंग, कॉमर्स, गणित जैसे क्षेत्र उपयुक्त माने जाते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में ये योग्य होते हैं, लेकिन कभी-कभी एकाग्रता की कमी के कारण शीर्ष स्थान तक नहीं पहुंच पाते.
स्वास्थ्य
इन्हें शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन गंभीर बीमारी कम ही होती है. इन्हें रक्तदान करना लाभकारी रहता है.
प्रेम में कैसे होते हैं ये लोग?
प्रेम-संबंधों में ये अच्छे प्रेमी होते हैं, लेकिन कभी-कभी गंभीरता की कमी या लापरवाही के कारण संबंध लंबे समय तक नहीं टिक पाते. कुछ रिश्ते कुछ महीनों में टूट जाते हैं, जबकि कुछ सालों तक चलते हैं.
ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो तिलक लगाते समय नहीं करते ये बड़ी गलती, इन नियमों को रखें ध्यान तभी मिलेगा पूरा का पूरा फल!
लकी नंबर
आपका शुभ अंक 5 है. इस अंक से जुड़ी चीजों से आपको भाग्य और सफलता मिल सकती है. बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करना और बुध मंत्र का जाप करना बेहद लाभकारी होगा. रत्नों की बात करें तो, इनके लिए पन्ना उपयुक्त होता है. लेकिन कोई भी रत्न बिना ज्योतिष की सलाह के न पहनें. रंगों की दृष्टि से, इन्हें हरा रंग पहनना शुभ रहता है. जबकि लाल रंग से बचना चाहिए.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-wednesday-born-people-traits-sharp-mind-and-communication-skills-budhwaar-ko-janme-log-kaise-hote-hain-9158945.html







