Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

बहुत चमत्कारी है भगवान शिव का पंचाक्षर मंत्र, नियमित जाप करने से पूरी होगी हर मुराद! पंडित जी से जानें विधि, फायदे और नियम


हाइलाइट्स

“ॐ नमः शिवाय”, हिंदू धर्म में एक अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली मंत्र है.इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को आध्यात्मिक और मानसिक शांति प्राप्त होती है.

Shiv Panchakshar Mantra : सनातन धर्म में मंत्र जाप की महीमा प्राचीन काल से चली आ रही है. मंत्र जाप में इतनी शक्ति होती है कि कई असाध्य काम भी मंत्र जाप करने से सधने लगते हैं. इसी कड़ी में शिव के पंचाक्षर मंत्र, “ॐ नमः शिवाय”, हिंदू धर्म में एक अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली मंत्र है. इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को आध्यात्मिक और मानसिक शांति प्राप्त होती है, साथ ही यह जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति में भी मदद करता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से इस मंत्र जाप के नियम और फायदे.

पंचाक्षर मंत्र जाप करने की विधि:

1. स्नानादि से निवृत्त हो जाएं. इसके बाद साफ कपड़े पहने, स्वच्छ और शांत स्थान पर बैठ जाएं.
2. अपने हाथों में जल लेकर मंत्र जाप करने का संकल्प लें.
3. “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करना शुरू करें.
4. मंत्र जाप करते समय अपने मन को एकाग्र रखें.
5. जाप के बाद, अपने हाथों में लिए जल को जमीन पर छोड़ दें.
6. ध्यान रहे ये जाप रुद्राक्ष की 108 दाने की माला पर करें.

पंचाक्षर मंत्र जाप करने से ये फायदे होते हैं:
1. जे व्यक्ति भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का जाप करता है उसे आध्यात्मिक और मानसिक शांति प्राप्त होती है.
2. जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है.
3. साथ ही मंत्र जाप करने से व्यक्ति का मन और आत्मा शुद्ध होते हैं.
4. यह मंत्र जाप करने से व्यक्ति को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद मिलती है.

पंचाक्षर मंत्र जाप करने के लिए इन नियमों का पालन करें:
1. मंत्र जाप करने से पहले स्नान करें.
2. स्वच्छ और शांत स्थान पर बैठें.
3. मंत्र जाप करते समय अपने मन को एकाग्र रखें.
4. जाप के दौरान किसी भी प्रकार की व्याकुलता से बचें.

महत्व:
भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र जाप करना एक शक्तिशाली और पवित्र क्रिया है, जो व्यक्ति को आध्यात्मिक और मानसिक शांति प्राप्त करने में मदद करती है. इस मंत्र जाप के फायदे और नियमों का पालन करके, व्यक्ति अपने जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति कर सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/benefits-of-recite-shiv-panchakshar-mantra-with-rudraksha-mala-know-method-rules-and-significance-8824714.html

Hot this week

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

Topics

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img