Wednesday, November 12, 2025
30 C
Surat

भूलकर भी सुहागरात की सेज इस दिशा में ना रखें, वंश वृद्धि में हो जाएगी समस्या


Last Updated:

Vastu Tips for Couple Bedroom: न्यूली मैरिड कपल हमेशा खुशहाल रहे तो सुहागरात के कमरे को वास्तु के अनुसार सजाएं. किस रंग के पर्दे या बेडशीट होने चाहिए, किस दिशा में कमरा होना चाहिए, किस दिशा की ओर मुख करके सोना …और पढ़ें

भूलकर भी सुहागरात की सेज इस दिशा में ना रखें, वंश वृद्धि में हो जाएगी समस्या

भूलकर भी सुहागरात की सेज इस दिशा में ना रखें

हाइलाइट्स

  • नवविवाहित जोड़े का कमरा उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए.
  • सुहागरात की सेज पर एक ही गद्दा बिछाएं.
  • कमरे में लाइट रंग के पर्दे और बेडशीट्स रखें.

खरमास खत्म होते ही शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा, ऐसे में अभी से शादियों की तैयारियां की जा रही हैं. जरूरी सामान लाना या फिर कौन सा सामान कहां रखना, सही होगा. आज हम आपको नवविवाहित जोड़ों के कमरे के बारे में बताने जा रहा है कि बेड़ कहां होना चाहिए, पर्दे कैसे होने चाहिए या फिर किस दिशा की मुख करके सोना चाहिए आदि. अगर आप नवविवाहित जोड़े को खुशहाल देखना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के इन टिप्स का विशेष ध्यान रखें. वास्तु के ये टिप्स ना केवल पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत करेंगे बल्कि प्रफेशनल लाइफ के लिए भी फायदेमंद रहेंगे. वहीं अगर इन छोटी छोटी बातों का ध्यान ना रखा जाए तो वंश को बढ़ाने में समस्या आ सकती है और रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा होते रहने की आशंका बनी रहती है. आइए जानते हैं सुहागरात के कमरे में वास्तु के अनुसार कौन सी चीजें कहां होनी चाहिए…

कमरे में ना हों ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवविवाहित जोड़े का जब कमरा सजाएं तो ध्यान रखें कि वहां भूलकर भी देवी-देवता या फिर पितरों की तस्वीर या मूर्ति ना हो. सुहागरात के कमरे में इन चीजों का होना अशुभ माना जाता है और वंश वृद्धि में समस्याएं खड़ी कर सकती हैं.

इस दिशा में हो कमरा
कई बार देखा होगा शादी होने के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगता है और घर में कलह भी शुरू हो जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण बेडरूम का गलत दिशा में होना होता है. वास्तुवदि के अनुसार, दुल्हा-दुल्हन का कमरा उत्तर-पश्चिम या फिर उत्तर दिशा में होना चाहिए. यह क्षेत्र वायु की ऊर्जा से भरा रहता है और शांति की वजह से इस क्षेत्र में एकांत मिलता है. यह दिशा आपसी तालमेल को मजबूत करता है और प्रेम व विश्वास बढ़ता है.

इस दिशा में होनी चाहिए सेज
वास्तु के अनुसार, सुहागरात की सेज यानी बेड पर दो अलग अलग गद्दे होना शुभ नहीं माना जाता. दो अलग अलग गद्दे डालने के बजाय एक ही बिछाएं, इसके पीछे मान्यता है कि दो अलग अलग गद्दे पति-पत्नी के संबंधों में दूरियां लाते हैं. साथ ही ध्यान रखें कि कमरे में गैजेट्स अवॉयड ही करें. कहा जाता है कि कमरे में जितने गैजेट्स होंगे, भटकाव भी उतना होगा और यह मानसिक अंशाति को भी बढ़ाता है.

कमरे में हों इस रंग के पर्दे
गैजेट्स की तरह कमरे की घड़ी और पर्दे भी बहुत जरूरी होते हैं. ध्यान रखें कि सुहागरात वाले कमर में रखी गई घड़ी कभी भी बंद ना हो. ऐसा करने से पति पत्नी के रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं. साथ ही इस कमरे के पर्दे लाइट रंग यानी पीला, गुलाबी, आसमानी, सफेद, नारंगी आदि होने चाहिए. लाइट रंग के पर्दे होने से पति पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं और दोनों के बीच हमेशा आकर्षण बना रहता है.

इस दिशा की ओर करें मुख
वास्तु शास्त्र के अनुसार नवदंपति सोते समय अपना सिर पूर्व या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए, इस दिशा में सिर करके सोना अच्छा होता है और दिमाग भी शांत रहता है. साथ ही गुलाबी, लाल, सफेद, पीला आदि लाइट रंग के तकिया के कवर व बेड शीट्स बेहतर विकल्प हैं. अगर कमरे में आइना रखा हुआ है तो सुनिश्चित करें कि यह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर हो, रात को सोत समय आइने में चेहरा देखना शुभ नहीं माना जाता है.

homeastro

भूलकर भी सुहागरात की सेज इस दिशा में ना रखें, वंश वृद्धि में हो जाएगी समस्या


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-like-color-curtains-and-bed-position-for-newly-married-couple-honeymoon-bedroom-9122104.html

Hot this week

Topics

Kaal Bhairav Jayanti 2025। काल भैरव जयंती उपाय

Kaal Bhairav Jayanti 2025: भैरव बाबा का नाम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img