Saturday, October 4, 2025
26 C
Surat

मंगलवार को ही क्यों पूजे जाते हैं महावली ‘हनुमान’? क्या है इसके पीछे की वजह, यहां जानें महत्व और पूजा विधि


Lord Hanuman Puja: मंगलवार का दिन भगवान श्रीराम के परमभक्त पवनपुत्र हनुमान जी का माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, बजरंगबली को भगवान भोलेनाथ का ग्यारहवां अवतार माना जाता है. उन्हें कलयुग का देवता भी कहा जाता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है और उत्तम फल की प्राप्ति होती है. जो भी व्यक्ति मंगलवार के दिन विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा करता है उसके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं.

इसके अलावा, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल, शनि या फिर राहु-केतु का दुष्प्रभाव होता है तो मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से छुटकारा मिल सकता है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर हनुमान जी की पूजा मंगलवार को ही क्यों होती है? क्या है इसके पीछे के कारण और महत्व? हनुमान जी को क्यों कहते हैं संकट मोचन? क्या हैं मंगलवार की पूजा के नियम? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

…इसलिए मंगलवार को पूजे जाते हैं हनुमानजी

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, स्कंद पुराण के अनुसार मंगलवार के दिन ही हनुमानजी का जन्म हुआ था. इसी वजह से यह दिन उनकी पूजा के लिए समर्पित है. इसके अलावा, हनुमानजी को मंगल ग्रह का नियंत्रक माना जाता है, इसलिए भी मंगलवार को बाबा की पूजा करने का विधान है. मान्यताओं के अनुसार, कठोर नियमपूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

हनुमान जी को क्यों कहते हैं संकट मोचन

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, विधिवत पूजा करने वाले भक्तों पर आने वाले संकटों को भी हनुमानजी हर लेते हैं. यही वजह है कि हनुमानजी का एक नाम संकटमोचन भी पड़ा. इस दिन भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदरकांड का पाठ करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है.

हनुमानजी की पूजा के वक्त रखें इन बातों का ध्यान

  • बजरंगबली की पूजा करते वक्त कठोर नियमों का पालन जरूरी है. इनमें सबसे पहला और प्रमुख नियम पवित्रता का विशेष ध्यान रखना होता है.
  • हनुमानजी की पूजा करते वक्त तन मन को शुद्ध रखें. पूजा के दौरान मन को भटकने से रोकें. मन शांत रख पूजा करें.
  • ‘ऊॅं श्री हनुमंते नम:’ मंत्र का जाप करने पर विशेष फल मिलता है. इसके अलावा, हनुमानजी को लाल रंग पसंद है इसलिए लाल रंग पहनना शुभ होता है. काले और सफेद कपड़े पहनने से बचें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/why-lord-hanuman-ji-worshiped-on-tuesday-know-the-reason-importance-and-method-of-worship-as-per-astrologer-8811979.html

Hot this week

Topics

One-pot Kadhi Chawal recipe। घर जैसा स्वाद वाला कढ़ी चावल

One-Pot Kadhi Chawal: कुछ व्यंजन ऐसे होते हैं...

Mulank 4 personality traits। राहु का असर मूलांक 4 पर

Prediction By Numerology : अंक ज्योतिष में हर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img