Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे एक पुजारी/बाबा भक्तों से देसी घी और सरसों का तेल लाने के लिए बोल रहा है और नहीं लाने पर धमकी भी दे रहा है. वीडियो की यह क्लिप कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर हो रही है और लोगों में नाराजगी और चिंता पैदा कर रही है.

क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो की शुरुआत में मंदिर के पुजारी कहता है कि एक नारियल, देसी घी और एक सरसों के तेल की बोतल भइया अगर आप लोग ये सब तक नहीं ला सकते तो कृपया करके अपने घर वापस लौट जाया करो. साफ सीधी बात है सब से. जो दरबार में आएगा वो पहली बात… तेल की बोतल, देसी घी मधुसूदन का. लोकल वाला देसी घी बिल्कुल नहीं चलेगा, ध्यान रखना भइया.. मधुसूदन का लेकर आओ. बाबा ब्रांड की बोतल आती है सरसों के तेल की… वो लेकर आओ. ठीक है भाई… जो नहीं ला सकता है, कृपया करके वो घर बैठें.
वीडियो में बाबा आगे कहते हैं कि बहुत सारे दरबार खुले हुए हैं, वहां चले जाएं. जब तुम्हारा एक काम सफल हो जाता है तो माता रानी की कढ़ाई जरूर चढ़ती है. माता रानी की कढ़ाई जरूर चढ़ाया करो. नहीं तो फिर दूसरा काम भी नहीं बनेगा और फिर मैं वापस जाकर चीजें फिर से खोल दूंगा. चाहें फिर उसके साथ कुछ भी हो. कुछ भी घटित हो… मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है और ना ही मेरी कोई गारंटी. मुझे काम बिगाड़ भी आता है और काम बनाना भी आता है.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/temple-priest-demands-oil-and-desi-ghee-from-devotees-sparks-social-media-video-viral-ws-kl-9614290.html