Tuesday, October 28, 2025
24.4 C
Surat

मकर राशि 28 अक्टूबर राशिफल | Makar Rashi Today Horoscope 28 October 2025 – Health, Career, Love, Remedy.


करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 28 अक्टूबर यानी आज का दिन कुछ मायनों से थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा. विशेष रूप से स्वास्थ्य के मामले में आज सतर्क रहना होगा, क्योंकि आज आपको काम के प्रेशर से तनाव रह सकता है. हालांकि व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में आज का दिन फलदायी साबित होगा. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन ज्यादा खास नहीं है, इसलिए आज के दिन से ज्यादा उम्मीद न करें. मकर राशि के जातकों को आज प्रोफेशनल लाइफ में अच्छी ग्रोथ मिलने की उम्मीद है, लेकिन आज अपनी पर्सनल लाइफ का भी ख्याल रखना जरूरी है.

जयपुर की मशहूर ज्योतिषी डॉ. दीप्ति शर्मा के अनुसार, मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन वैसे तो खास है, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा. आज सेहत ओवरऑल अच्छी रहेगी, लेकिन थोड़ा मानसिक तनाव या किसी काम को लेकर चिंता की स्थिति बन सकती है. इसलिए दिनचर्या में योग या ध्यान को शामिल करना उचित रहेगा.

मकर राशि के जातकों के करियर और व्यापार में शुभ योग
मकर राशि के जातकों का ध्यान आज अपने काम की ओर ज्यादा रहेगा, इसलिए प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ के योग हैं. व्यापार और नौकरी के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा:

  • व्यापार विस्तार: मकर राशि के जातक आज अपने पिता, भाई और गुरु के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. व्यापार विस्तार के भी आज योग हैं.
  • नौकरीपेशा: नौकरीपेशा लोगों के कार्यों को भी आज ऑफिस में सराहा जाएगा. नौकरीपेशा लोग आज ऑफिस में जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलने के योग रहेंगे.

मकर राशिवाले विद्यार्थियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मकर राशि के स्टूडेंट्स को आज धैर्य से काम लेना होगा. स्टूडेंट लाइफ में आज कुछ बड़ा नहीं होगा, लेकिन छोटी-छोटी चुनौतियां जरूर सामने आएंगी. आज पढ़ाई को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं, लेकिन धैर्य बनाए रखें और निरंतर प्रयास जारी रखें.

मकर राशि के जातकों की कैसी रहेगी लव और मैरिड लाइफ
मैरिड कपल्स और लवर्स के लिए भी आज का दिन अच्छा है. लेकिन आज आपकी विचारधारा में थोड़ी-सी भिन्नता आ सकती है. आपकी पार्टनर के प्रति विचारधारा भिन्न हो सकती है, लेकिन उनके सम्मान में कोई कमी न लाएं. इसलिए मकर राशि के जातक आज अपने पार्टनर का सम्मान जरूर करें.

मकर राशि के जातकों के लिए आज का उपाय
मकर राशि के जातकों को आज हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए. आज मंगलवार का शुभ दिन है, इसलिए हनुमान जी की आराधना और हनुमान चालीसा से ही दिन की शुरुआत करें.

संभव हो तो आज हनुमान जी के मंदिर जाकर एक संकल्प जरूर लें.

संकल्प यह होना चाहिए कि आप 7 दिन तक हनुमान जी के मंदिर जाएंगे और हर दिन 11 केले खरीदकर हनुमान जी के नाम से बंदरों को खिलाएंगे. यदि बंदर न मिलें, तो केले किसी भूखे प्राणी, गौ माता या छोटे बच्चों को भी खिला सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-28-october-2025-today-capricorn-horoscope-health-love-career-9785583.html

Hot this week

सोमवार को शंकर भगवान की आरती से करें दिन की शुरुआत, पूजा करने का जान लें सही तरीका

https://www.youtube.com/watch?v=ShSE9NUxai4 सोमवार का दिन भगवान शंकर की उपासना के...

सोमवार को शिव भजन के करें सुबह की शुरुआत, मन और दिमाग रहेगा शांत, देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=c1kNyG2wO7U सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना...

Topics

सोमवार को शंकर भगवान की आरती से करें दिन की शुरुआत, पूजा करने का जान लें सही तरीका

https://www.youtube.com/watch?v=ShSE9NUxai4 सोमवार का दिन भगवान शंकर की उपासना के...

सोमवार को शिव भजन के करें सुबह की शुरुआत, मन और दिमाग रहेगा शांत, देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=c1kNyG2wO7U सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img