Monday, November 10, 2025
18.5 C
Surat

मनचाहा पति या पसंद की पत्नी चाहिए? तो ब्रह्म मुहूर्त में उठकर 5 मिनट करें ये काम, झट से बनेगी जोड़ी


रांची. हर लड़का या लड़की के मन में अपनी पसंद का जीवनसाथी पाने की कामना होती है. लेकिन, किस्मत के आगे किसका जोर चलता है. वैसे भी बड़े-बूढ़े कहते हैं कि जोड़ियां तो ऊपर से बनकर आती हैं, पर शायद ऐसा नहीं है. ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि अगर जातक सच्चे मन से जतन करे तो वो किस्मत बदल सकता है और अपनी पसंद के जीवनसाथी के साथ विवाह कर सकता है.

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने बताया कि अगर आपके मन में ऐसी कोई छवि है, जैसा आप जीवनसाथी चाहते हैं तो आपको ब्रह्म मुहूर्त में उठना होगा. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सिर्फ 5 मिनट अपने मन में जो आप चाहते हैं, उस चीज को दोहराएं और आप देखेंगे कि धीरे-धीरे वह चीज सच होने लगेगी.

जरूर मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे ने बताया, अगर आप ऐसा करते हैं तो यह चीज आपके सबकॉन्शियस माइंड में चली जाती है और फिर उसी के अनुरूप बाहर भी घटित होने लगती है. क्योंकि, जैसा भी व्यक्ति का अपने भीतर मनोदशा होती है, उसके आसपास की चीज भी वैसी ही होने लगती है. इसलिए कहा जाता है कि हमेशा पॉजिटिव सोचो तो अच्छा होगा.

निरंतर करते रहें ये उपाय
आगे बताया, मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए ये उपाय आपको लंबे समय तक करना है. ऐसा नहीं की एक-दो दिन किया और छोड़ दिया. अगर हो सके तो जब तक वह चीज आपको न मिल जाए, तब तक सिर्फ 5 मिनट ब्रह्म मुहूर्त में यह करते रहें. निश्चित तौर पर वह चीज जो आप चाहते हैं, जैसा जीवनसाथी को पाने की आपकी कामना है, वह पूरी होगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-marriage-remedy-want-husband-or-wife-of-choice-get-up-in-brahma-muhurta-do-this-work-for-5-minutes-local18-8859026.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 10 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 10, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img