Monday, October 13, 2025
25 C
Surat

मनी प्लांट को चुराकर लगाना सही या गलत? क्या सच में इससे होती है धन वृद्धि, जानें क्या कहता है वास्तुशास्त्र


Last Updated:

माना जाता है कि मनी प्लांट के पौधे को चुराकर घर में लगाने से बरकत आती है और धन की कभी कमी नहीं होती है. साथ ही यह भी मान्यता है कि जिस घर में मनी प्लांट का पौधा हरा-भरा होता है, वहां कभी पैसों की कमी नहीं होती….और पढ़ें

मनी प्लांट को चुराकर लगाना सही या गलत? क्या सच में इससे होती है धन वृद्धि

मनी प्लांट को चुराकर लगाना सही या गलत?

Money Plant for Home: हमने कई लोगों के घर के बाहर या फिर अंदर पेड़ पौधे देखें हैं. कई लोग इसे सजावट के तौर पर घरों में लगाते हैं, वहीं कई लोगों का शौक होता है गार्डनिंग का जिसमें में तरह तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं. इसके अलावा कई लोग सिर्फ सिलेक्टेड पौधे घर में लगाते हैं जो कि गुडलक, सुख-समृद्धि के लिए अच्छे होते हैं. इन पौधों में एक पौधा मनी प्लांट का भी है जो कि लगभग हर घर में हमें देखने मिलता है.

दरअसल, कई लोग अपने घरों में मनी प्लांट लगाते हैं क्योंकि मान्यता है कि मनी प्लांट को घर में लगाने से धन की आवक बढ़ती है और सुख समृद्धि आती है. लेकिन मनी प्लांट को लेकर एक मान्यता ये भी है कि अगर मनी प्लांट को चुरा कर लगाया जाता है तो इससे व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है. लेकिन इसके पीछे क्या सच है आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से कि क्या सच में मनी प्लांट को चुराकर लगाना चाहिए.

वास्तुशास्त्र क्या कहता है
आपको बता दें कि वास्तुशास्त्र में मनी प्लांट को चुराकर लगाना अच्छा नहीं माना जाता है. हमेशा इसे खरीदकर अपने घर में लगाने की सलाह दी जाती है. तभी व्यक्ति को इसका पूरा लाभ देखने मिलता है.

भूलकर भी ना करें ये गलती
वास्तुशास्त्र कहता है कि अपने घर में लगे मनी प्लांट को कभी भी मनी प्लांट को किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं देना चाहिए. नहीं तो इससे आपके घर की बरकत जा सकती है और आपको इसके नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं.

जमीन पर ना गिरने दें मनी प्लांट
एक बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि कभी भी मनी प्लांट को जमीन को स्पर्श नहीं करने देना चाहिए. इससे आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है.

इस दिशा में लगाना होता है शुभ
मनी प्लांट को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी होता है इसलिए वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. यह बेहद शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2025: क्यों खतरनाक है साल का पहला सूर्य ग्रहण! शनि से क्या है इसका कनेक्शन, पंडित जी ने बताई वजह 

इस दिशा में ना लगाएं मनी प्लांट
वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा में अगर आप मनी प्लांट लगाते हैं तो आपको आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है. इसलिए दिशा का उचित ध्यान रखते हुए मनी प्लांट लगाएं.

homeastro

मनी प्लांट को चुराकर लगाना सही या गलत? क्या सच में इससे होती है धन वृद्धि


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-money-plant-for-home-vastu-shastra-niyam-for-money-plants-in-hindi-8942839.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img