Sunday, October 5, 2025
25 C
Surat

मन से रोज करते हैं पूजा, अगर मिलने लगे ये संकेत तो समझिए भगवान ने सुन ली, अब पूरी होगी मनोकामना


Last Updated:

Astro Tips: ज्योतिषाचार्य ने बताया कि रोज पूजा करने वालों में चेतना जागृत होने लगती है. एक समय आता है जब अंदर से संकेत मिलने लगते हैं. इन्हें समझना बेहद जरूरी है. नहीं तो कृपा का पता नहीं चल पाएगा…

X

भगवान

भगवान बहुत ही जल्द सुनेंगे आपकी पुकार, पूजा पाठ करते समय अगर यह संकेत दिखे तो ना

हाइलाइट्स

  • पूजा के दौरान सकारात्मक महसूस होना शुभ संकेत है
  • भगवान के सामने रोना और हल्कापन महसूस होना अच्छा संकेत है
  • सपने में भगवान या पूर्वजों का आशीर्वाद मिलना शुभ संकेत है

रांची. कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग दिन-रात पूजा-पाठ करते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि भगवान उनकी पुकार सुन रहे हैं या नहीं या फिर उनकी पूजा का फल मिल रहा है या नहीं. ऐसे में ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर पूजा के दौरान कुछ संकेत मिलें, तो समझ लीजिए कि आपकी पूजा सफल हो रही है और भगवान आपकी मनोकामना जल्द पूरी करेंगे.

रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Bharat.one को बताया कि कई बार लोग घंटों पूजा करते हैं, लेकिन समझ नहीं पाते कि क्या यह पूजा सफल हो रही है? ऐसे में अगर पूजा करते समय मन में अंदर से बहुत प्रसन्न हो जाएं, तो समझ लीजिए कि आगे कुछ अच्छा होने वाला है. ये बहुत खास अनुभव है.

इन संकेतों को न करें नजरअंदाज

1. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि सबसे पहले आप अंदर से काफी पॉजिटिव महसूस करेंगे. चाहे माहौल कितना भी खराब क्यों न हो, अंदर से आपको एक उम्मीद, खुशी और आनंद का भाव रहेगा. अगर भीतर से ऐसा महसूस होता है, तो समझ लीजिए कि भीतर से जागृति होना शुरू हो गई है.

2. अगर भगवान के सामने बैठते समय बेवजह रोना आता है और साधारण रोना नहीं, बल्कि टूट कर रोते हैं और रोने के बावजूद भी बड़ा आनंद और अंदर से हल्कापन महसूस होता है तो समझ लीजिए कुछ अच्छा हो रहा है.

3. कई बार ऐसा होता है कि पूजा करते समय अगर कोई फूल अचानक गोद में या हाथ में गिर जाए, तो समझ जाइए कि आपकी कोई मनोकामना जरूर पूरी होगी.

4. अगर आप जिस भगवान की पूजा कर रहे हैं, उन्हें सपने में देखते हैं और वे आपको आशीर्वाद दे रहे हैं या आप उनका दर्शन कर रहे हैं तो यह बहुत शुभ संकेत होता है. तब आप निश्चित रूप से मान सकते हैं कि देवी-देवता बहुत प्रसन्न हैं.

5. इसके अलावा, सपने में पूर्वजों को प्रसन्न मुद्रा में देखना या आशीर्वाद देते हुए देखना भी आपकी पूजा सफल होने का संकेत होता है. इसका मतलब है कि आपके पूर्वज भी आपकी पूजा से बहुत खुश हैं. आशीर्वाद दे रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ अच्छा जरूर घटित होगा या फिर आपकी जिंदगी सुखमय होगी.

homeastro

मन से रोज करते हैं पूजा, अगर मिलने लगे ये संकेत तो समझिए प्रभु ने सुन ली, अब..

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-worship-daily-with-heart-if-start-getting-signs-then-understand-god-heard-wish-fulfill-soon-local18-9138502.html

Hot this week

रविवार को करें सूर्य देव की आरती, रौशन रहेगा जीवन, मन को मिलेगी शांति

https://www.youtube.com/watch?v=%20UuaYaVTlSBkधर्म रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना...

Topics

रविवार को करें सूर्य देव की आरती, रौशन रहेगा जीवन, मन को मिलेगी शांति

https://www.youtube.com/watch?v=%20UuaYaVTlSBkधर्म रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img