Last Updated:
Mahakumbh 2025 : मेला चल रहा है और अब तक 61 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं. अगर आप भी महाकुंभ मेले में स्नान करने जा रहे हैं तो भूलकर भी ये चार चीजें घर नहीं लानी चाहिए. ऐसा करने से कई तरह की पर…और पढ़ें
महाकुंभ से भूलकर भी घर ना लाएं ये 3 चीजें
हाइलाइट्स
- महाकुंभ से भूलकर भी घर ना लाएं ये चीजें.
- कुंभ मेले से फ्री में इन चीजों के लाने से होगा नुकसान.
- महाकुंभ में नकारात्मक विचार मन में ना रखें.
महाशिवरात्रि पर त्रिवेणी संगम में अंतिम स्नान किया जाएगा और इसी के साथ महाकुंभ मेले का समापन भी हो जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुंभ मेले में स्नान करने से आत्मा और मन की शुद्धि होती है और सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. महाकुंभ में स्नान करने के लिए भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग मोक्ष की प्राप्ति के लिए पहुंचते हैं. अगर आप भी महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं तो भूलकर भी कुछ चीजें ऐसी हैं, जो घर ना लाएं. इन चीजों को घर पर लाने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और आपको महाकुंभ स्नान का पुण्य फल भी प्राप्त नहीं होगा. आइए जानते हैं महाकुंभ मेले से कौन सी चीजें घर ना लेकर आएं…
खाने पानी के चीजों का वापस ना लाएं
ज्यादातर लोग कुंभ में स्नान करने के लिए घर से कुछ खाने पीने की चीजें लेकर जाते हैं ताकि रास्ते में कोई समस्या नहीं हो. लेकिन ध्यान रहे कि कुंभ में स्नान करने के बाद खाने पीने की सभी चीजों को वहीं दान कर आएं. उन चीजों को घर लेकर ना आएं. खाने पीने की चीजों को वापस घर लाना अशुभ माना जाता है और इससे जीवन में कई तरह की अड़चनों का सामना करना पड़ता है.
फ्री में कोई भी चीज ना लें
कुंभ के साथ साथ अगर आप किसी भी धार्मिक स्थल पर जा रहे हैं तो इस बात का पूरा ध्यान रखें कि वहां पहुंचकर किसी भी वस्तु को मुफ्त में ना लें. चाहें आपको कुछ भी कोई मुफ्त में ही क्यों ना दें, यहां तक पानी भी अगर आप किसी का पी रहे हैं तो उसको कुछ ना कुछ धन जरूर देकर जाएं. धार्मिक स्थल पर मुफ्त में ली गईं चीजों को घर लाने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
नकारात्मक विचार को मन से दूर रखें
महाकुंभ में अगर आप जा रहे हैं तो इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आपका मन पूरी तरह पवित्र हो और वहां जाकर जो भी करें, वह सामाजिक कल्याण के लिए किया गया कार्य ही हो. अगर आप वहां पहुंचकर वाद विवाद करते हैं या फिर किसी का दिल दुखाते हैं तो इससे आपकी तीर्थ यात्रा का पुण्य खत्म हो जाता है. इसलिए किसी से वैर-भाव, दुश्मनी या बुरे ख्याल मन में ना रखें क्योंकि किसी की बद्दुआ को घर लाने से कई तरह की परेशानियों में फंस सकते हैं.
February 24, 2025, 14:52 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-mahakumbh-2025-never-bring-these-three-things-from-prayagraj-kumbh-mela-otherwise-there-will-be-severe-financial-loss-9055765.html







