Home Astrology महाशिवरात्रि पर कुंभ मेले का समापन, त्रिवेणी संगम में अंतिम स्नान के...

महाशिवरात्रि पर कुंभ मेले का समापन, त्रिवेणी संगम में अंतिम स्नान के लिए इन 6 बातों का रखें ध्यान

0


Last Updated:

MahaKumbh 2025 MahaShivratri Snan: महाकुंभ का मेला केवल धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है. महाशिवरात्रि पर त्रिवेणी संगम में अंतिम स्नान किया जाएगा और इस दिन स्नान करने से भगवान शिव …और पढ़ें

महाशिवरात्रि पर त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए इन 6 बातों का रखें ध्यान

महाशिवरात्रि पर कुंभ मेले का समापन

हाइलाइट्स

  • महाशिवरात्रि पर कुंभ मेले का समापन होगा.
  • त्रिवेणी संगम में अंतिम स्नान 26 फरवरी को होगा.
  • स्नान के लिए साधु-संतों के बाद स्नान करें.

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ मेला का समापन होने जा रहा है और इस दिन त्रिवेणी संगम में अंतिम स्नान भी किया जाएगा. 26 फरवरी दिन बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन लाखों भक्त आस्था की डुबकी लगाएंगे. महाशिवरात्रि पर कुंभ मेले में स्नान करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मृत्यु उपरांत शिवलोक की प्राप्ति होती है. प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम होता है, जिसे त्रिवेणी संगम कहा जाता है और इसी त्रिवेणी संगम पर स्नान करने के लिए लाखों साधु-संत और भक्त महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए एकत्रित होंगे. लेकिन अगर आप महाशिवरात्रि पर संगम में स्नान के लिए जा रहे हैं तो कुछ नियमों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर त्रिवेणी संगम में अंतिम स्नान के लिए किन बातों का ध्यान रखें…

महाशिवरात्रि पर कुंभ मेला 2025 का समापन

कुंभ मेले को विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. कुंभ मेले में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग अलग कोने से लोग आते हैं और पवित्र नदी में स्नान करते हैं. कुंभ मेले का आयोजन हरिद्वार, नासिक, उज्जैन में होता है जबकि प्रयागराज में आयोजित कुंभ को महाकुंभ कहा जाता है. माघ पूर्णिमा से शुरू हुए कुंभ में अब तक 60 करोड़ 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आपके पास महाकुंभ में स्नान करने का अंतिम मौका महाशिवरात्रि तक रहेगा, इसके बाद मेले का समापन हो जाएगा. प्रयागराज के बाद अगला कुंभ मेला नासिक में आयोजित किया जाएगा.

महाशिवरात्रि पर स्नान करने के लिए जा रहे हैं तो इन नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखें.
1- अगर आप गृहस्थ जीवन से जुड़े हुए हैं तो महाशिवरात्रि पर आप साधु-संतों के शाही स्नान करने के बाद ही स्नान करें.
2- कुंभ में स्नान करते समय कम से कम 5 बार डुबकी अवश्य लगाएं.
3- कुंभ में स्नान करते समय ‘गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति, नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन् सन्निधिं कुरू’ मंत्र का जप अवश्य करें.
4- महाकुंभ में स्नान करने के बाद गरीब व जरूरतमंद लोगों को दान अवश्य करें, ऐसा करना शुभ माना जाता है.
5- महाकुंभ में किसी भी तरह की अपवित्र चीजों को ना छूएं और ना ही अपने साथ लेकर आएं.
6- कुंभ में स्नान करने से पहले से मन को शांत रखें और ईश्वर का ध्यान करें.

कुंभ स्नान की प्रमुख तिथियां
– 13 जनवरी पौष पूर्णिमा को शाही स्नान
– 14 जनवरी मकर संक्रांति को शाही स्नान
– 29 जनवरी मौनी अमावस्या को शाही स्नान
– 3 फरवरी बसंत पंचमी को शाही स्नान
– 4 फरवरी अचला सप्तमी को शाही स्नान
– 12 फरवरी माघ पूर्णिमा को शाही स्नान
– 8 मार्च महाशिवरात्रि को शाही स्नान

homedharm

महाशिवरात्रि पर त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए इन 6 बातों का रखें ध्यान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/maha-kumbh-2025-special-rules-for-maha-shivratri-snan-in-sangam-kumbh-prayagraj-kumbh-snan-ke-niyam-9052930.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version