Thursday, November 20, 2025
16 C
Surat

महाशिवरात्रि से पहले मंगल ग्रह मिथुन राशि में मार्गी, जानें मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर प्रभाव


Last Updated:

Mangal Mithun Margi 2025: मंगल ग्रह महाशिवरात्रि से ठीक पहले मिथुन राशि में मार्गी हो चुके हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में मंगल की स्थिति शुभ होने पर व्यक्ति को कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. वहीं अ…और पढ़ें

मंगल मिथुन राशि में मार्गी, जानें मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर प्रभाव

मंगल ग्रह मिथुन राशि में मार्गी

हाइलाइट्स

  • मंगल ग्रह मिथुन राशि में मार्गी हो गए हैं.
  • मेष राशि के संचार कौशल में सुधार होगा.
  • वृषभ राशि को सोच-समझकर बोलने की सलाह.

मंगल ग्रह 24 फरवरी को सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर मिथुन राशि में मार्गी हो गए हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल को शुभ और मांगलिक से जोड़ा गया है और इस ग्रह को भूमि पुत्र के नाम से भी जाना जाता है. मंगल ग्रह साहस, पराक्रम, ऊर्जा, शारीरिक ताकत आदि के कारक ग्रह हैं. मंगल ग्रह की चाल में जब बदलाव आता है तब उसका प्रभाव देश दुनिया समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ता है. मंगल के मार्गी होने से कुछ राशियों को अच्छा लाभ होगा तो कुछ राशियों को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने पर किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा…

मंगल मार्गी का मेष राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव में मार्गी हो चुके हैं. इस दौरान आपके संचार कौशल में सुधार देखने को मिलेगा, जिसका फायदा आपको पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में देखने को मिलेगा. मंगल के मार्गी होने से आपके लंबे समय से अटके हुए कार्यों को पूरा करने का मौका मिलेगा. हालांकि भाई-बहनों के साथ कुछ समस्या होने की आशंका बन रही है इसलिए अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण भी रखें. साथ ही इस दौरान जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको करियर में नए अवसर मिलने की संभावना बन रही है.

मंगल मार्गी का वृषभ राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह आपकी राशि से दूसरे स्थान पर मार्गी हो चुके हैं. इस दौरान आपको सोच समझकर बोलने की सलाह दी जाती है क्योंकि परिवार के साथ आपके झगड़े बढ़ने की आशंका बन रही है. जीवन में आपके अस्थिरता देखने को मिल रहे है और सेहत का भी ध्यान रखें. हालांकि इस अवधि में जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और साथ मिलकर किसी संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं. नौकरी व कारोबार करने वाले अपने कार्यों पर ध्यान दें और किसी भी तरह की लापरवाही से बचें.

मंगल मार्गी का मिथुन राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में मार्गी हो चुके हैं. इस दौरान आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे, जिसकी वजह से अधूरे कार्यों को पूरा करने पर आपका फोकस बना रहेगा. माताजी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और आप अपनी मां को लेकर काफी पोजेसिव भी हो सकते हैं. अगर आप साझेदारी में बिजनस करते हैं तो आपको अच्छा लाभ होगा और बिजनस विस्तार की योजना भी बनाएंगे. हालांकि इस अवधि में क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपको कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

मंगल मार्गी का कर्क राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह आपकी राशि से 12वें भाव में मार्गी हो चुके हैं. इस दौरान प्रफेशनल लाइफ में आपको कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे, कुछ बदलाव आपके लिए अच्छे रहेंगे और कुछ बदलाव आपकी भूमिका में बदलाव ला सकते हैं. अगर आप नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो यह अवधि आपके लिए अच्छी रहेगी, इस दौरान आमदनी में वृद्धि के कई मौके मिलेंगे. मंगल के मार्गी होने से आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए सही नहीं है.

मंगल मार्गी का सिंह राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह आपकी राशि से 11वें भाव में मार्गी हो चुके हैं. इस दौरान आपकी सुख-सुविधाओं में अच्छी वृद्धि होगी और पुराने निवेश अच्छा खासा लाभ होने की उम्मीद भी बन रही है. लॉन्ग टर्म के लिए बनाई गईं वित्तिय योजना आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी और आपके द्वारा किए जा रहे कार्य पूरी तरह सफल भी होंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छा लाभ होगा और हर तरह की प्रतिस्‍पर्धा में आगे रहेंगे. परिजन और जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और किसी जमीन की खरीदारी भी कर सकते हैं.

मंगल मार्गी का कन्या राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह आपकी राशि से 10वें भाव में मार्गी कर चुके हैं. इस दौरान जरूरी कार्यों पर आपका फोकस बढ़ेगा और साहस व पराक्रम में अच्छी वृद्धि होगी. अगर आप किराए के मकान में रहते हैं तो इस अवधि में आप अपना घर या फ्लैट खरीद सकते हैं, जिससे आपकी खुशियों में दोगुनी वृद्धि होगी. नौकरी करने वाले अपने कार्यों से सभी को प्रभावित करेंगे, जिससे अधिकारियों द्वारा सरहाना मिलेगी और इस अवधि में आपके सम्मान में अच्छी वृद्धि भी होगी. हालांकि इस राशि के छात्रों को पढ़ाई में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

मंगल मार्गी का तुला राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह आपकी राशि से नौवें भाव में मार्गी कर चुके हैं. इस दौरान पूजा-पाठ के कार्यक्रमों पर आपकी रुचि बढ़ेगी और परिजनों के साथ किसी तीर्थयात्रा पर जाने का मौका भी मिलेगा. हालांकि इस अवधि में किसी ना किसी वजह से घर का माहौल खराब हो सकता है, जिसकी वजह से तनाव का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप खुद का बिजनस करते हैं तो इस अवधि में आपको अच्छा लाभ होगा और अगर आप नया बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो भविष्य में लाभ के अच्छे मार्ग बनेंगे.

मंगल मार्गी का वृश्चिक राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह आपकी राशि से आठवें भाव में मार्गी कर चुके हैं. इस दौरान जीवन में अस्थिरता देखने को मिलेगी, जिसकी वजह से भागदौड़ लगी रहेगी. इस अवधि में विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं और आपके लिए कुछ ना कुछ समस्याएं खड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन कार्यों को लेकर सजगता सभी प्रयासों को असफल कर देगा और आप पूरी तरह सफल होंगे. भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और माता-पिता से समय समय पर सलाह भी मिलती रहेगी.

मंगल मार्गी का धनु राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह आपकी राशि से सातवें भाव में मार्गी कर चुके हैं. इस दौरान आपके व्यवहार से दूसरे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में आप करियर को लेकर असुरक्षित महसूस कर सकते हैं लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह सब केवल आपके दिमाग में चल रहा है. हालांकि परिवार के सदस्यों की सेहत को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है और खर्च भी अधिक हो सकता है.

मंगल मार्गी का मकर राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह आपकी राशि से छठवें भाव में मार्गी कर चुके हैं. इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत रहेगी. अगर आप इस अवधि में कोई नया बिजनस शुरू या निवेश करना चाहते हैं तो आपको भविष्य में अच्छा लाभ होगा. आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों में सफलता मिलेगी और सभी चीजें आपके लिए आसान होती जाएंगी. व्यापारियों को इस अवधि में अच्छा लाभ मिलेगा और मंगल ग्रह के शुभ प्रभाव से विदेश यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं.

मंगल मार्गी का कुंभ राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह आपकी राशि से पांचवे भाव में मार्गी कर चुके हैं. इस दौरान आपको संतान की वजह से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही अपनी सेहत का भी ध्यान रखें अन्यथा आपके कई जरूरी कार्य अटक सकते हैं. नवविवाहित जातकों के घर पर शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे सभी घरवाले काफी प्रसन्न नजर आएंगे. मंगल के मिथुन राशि में मार्गी होने से छात्रों को अच्छा लाभ मिलेगा और पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित भी कर पाएंगे. हालांकि व्यापारियों को वित्तिय जोखिम उठाने से बचना चाहिए.

मंगल मार्गी का मीन राशि पर प्रभाव
मंगल ग्रह आपकी राशि से चौथे स्थान पर मार्गी कर चुके हैं. इस दौरान माता-पिता और परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा और पैतृक संपत्ति मिलने के योग भी बन रहे हैं. मकान व वाहन खरीदने की आपकी इच्छा पूरी होगी और किसी पुराने निवेश से अच्छा रिर्टन मिलने की उम्मीद बन रही है. प्रफेशनल लाइफ में विकास करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध नजर आएंगे और आप इसको लेकर कई कड़ी मेहनत भी करेंगे. इस अवधि में लव पार्टनर के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और दोनों के बीच अच्छी समझदारी भी बढ़ेगी.

homeastro

मंगल मिथुन राशि में मार्गी, जानें मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर प्रभाव


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/mangal-mithun-margi-2025-mars-direct-in-gemini-effect-of-all-12-zodiac-signs-from-aries-to-pisces-9055328.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img