Last Updated:
Chaitra Navratri 2025 Rashifal: इस बार चैत्र नवरात्रि से कुछ राशियों के जातकों के जीवन में उजाला होने वाला है. इस दौरान इनके जातकों को लाभ ही लाभ होगा. उज्जैन के आचार्य से जानिए कैसा लाभ होगा…

चैत्र नवरात्रि मे तीन राशियों क़ो होगा लाभ
हाइलाइट्स
- चैत्र नवरात्रि पर बन अद्भुत संयोग
- खास योग में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत
- तीन राशियों पर बरसेगी मां की खास कृपा
उज्जैन. चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की विशेष पूजा का विधान है. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है, जो इस साल 30 मार्च से होगी. 30 मार्च को रविवार है. वहीं, नवरात्रि का समापन 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन बताया जा रहा है. इस दिन भी रविवार है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, इस बार नवरात्रि तीन राशि वालों के लिए बहुत खास होने वाली है. क्योंकि, इस दौरान कई शुभ संयोग बनने वाले हैं.
शुभ संयोग में मनाई जाएगी नवरात्रि
उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने बताया कि 30 मार्च को चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ सर्वार्थ सिद्धि योग में हो रहा है. उस दिन इंद्र योग और रेवती नक्षत्र है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग शाम को लगभग 4:35 मिनट से अगले दिन सुबह 06:12 मिनट तक रहेगा. इस योग में आप जो भी कार्य करेंगे, वह सफल सिद्ध होंगे. यह एक शुभ योग है.
तीन राशि के जातक होंगे मालामाल
मिथुन: इस राशि के जातकों के लिए चैत्र नवरात्रि से अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. इस साल मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होने से जातक बड़ी कामयाबी को पा सकेंगे. जातक के बिगड़े काम बनेंगे. सभी कार्यों में तरक्की मिलेगी और मां दुर्गा की कृपा बरसेगी. धन लाभ के योग बनेंगे. नवरात्रि या उसके बाद के दिनों में जातक जो भी नए कार्य शुरू करेंगे तो सिद्ध होंगे. नौकरी में सफलता, प्रमोशन के रास्ते खुलेंगे.
तुला: चैत्र नवरात्रि से इस राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा है. माता की कृपा बरसेगी और शुभ संयोग से जातकों को जीवन में अनेक लाभ हासिल हो सकेंगे. सेहत में सुधार होने लगेगा. धन-दौलत की कोई कमी नहीं रह जाएगा. जातक लगभग हर क्षेत्र में तरक्की कर पाएंगे. सफलता के रास्ते से एक-एक बाधा को माता रानी दूर करेंगी. विदेश में नौकरी मिलने के योग हैं.
मकर: इस राशि के जातकों के लिए चैत्र नवरात्रि से जीवन में चल रहे आर्थिक तंगी का दौर खत्म होगा. धन-दौलत की वृद्धि के रास्ते खुलने लगेंगे. प्रेम में वृद्धि के साथ ही घर परिवार से मधुर संबंध होंगे. माता रानी के आशीर्वाद से हर मोड़ पर जातक की परेशानियों का अंत होगा. यह नवरात्रि मकर वालों के लिए कष्ट निवारक साबित हो सकती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-goddess-shower-money-on-3-zodiac-signs-luck-going-to-change-from-chaitra-navratri-local18-9114679.html