करौली. किसी भी ग्रह का गोचर सभी राशियों के जातकों के जीवन पर किसी न किसी रूप में प्रभाव जरूर डालता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवगुरु बृहस्पति वक्री अवस्था में मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जो आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण बदलावों का संकेत दे रहा है. बृहस्पति को ज्ञान, भाग्य, धर्म, गुरु और जीवन में विस्तार का कारक ग्रह माना जाता है. जब यह ग्रह वक्री होता है, तो इसके प्रभाव बाहरी घटनाओं से अधिक आंतरिक मंथन, आत्मविश्लेषण और पुराने निर्णयों पर पुनर्विचार की ओर संकेत करते हैं.
बृहस्पति के गोचर का सभी राशियाें पर पड़ता है प्रभाव
जानें राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों को अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं, लेकिन मानसिक संतुष्टि कम रहेगी. कार्यस्थल पर दबाव बढ़ सकता है.व्यापार में प्रतिस्पर्धा तेज रहेगी.पारिवारिक जीवन में अहंकार के कारण दूरी आ सकती है. आंखों से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर आत्मविश्लेषण का समय है. करियर में सहकर्मियों से मतभेद हो सकते हैं. व्यवसाय में देरी से नुकसान संभव है. खर्च बढ़ेंगे. दांपत्य जीवन में अहं टकराव की वजह बन सकता है. स्वास्थ्य में नसों से जुड़ी दिक्कत हो सकती है.
सिंह राशि: सिंह राशि के लिए यह गोचर अत्यंत शुभ रहेगा. करियर में सफलता और मान-सम्मान मिलेगा. शेयर बाजार या ट्रेडिंग से लाभ संभव है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा और स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा.
तुला राशि: तुला राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ नहीं मिलेगा. करियर और व्यापार में रुकावटें आएंगी. आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में निराशा संभव है. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी.
धनु राशि: धनु राशि के लिए यह गोचर लाभदायक है. विदेश से जुड़े अवसर मिल सकते हैं. व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा, हालांकि जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर खर्च संभव है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को संतान को लेकर चिंता रह सकती है. करियर में असुरक्षा और दबाव महसूस होगा. व्यापार में सावधानी जरूरी है. खर्च अधिक रहेंगे. वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-jupiter-retrograde-transit-in-gemini-major-effects-on-all-12-zodiac-signs-local18-9962341.html







