Thursday, November 13, 2025
21 C
Surat

मिथुन राशि वालों को आज बिजनेस में नुकसान के योग, पैसों के लेन-देन में बरतें सावधानी, जानें आज का राशिफल



ओम प्रयास /हरिद्वार. 22 दिसंबर रविवार यानी आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए सामान्य रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं. सूर्य और बुध की मित्रता होने और सूर्य बुध की युति से बुधादित्य योग बनता है, जिससे जातकों को अनेकों लाभ होते हैं. आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए अच्छा है. प्रेम संबंधों को लेकर आज का दिन मिथुन राशि के लिए विशेष रहने वाला है. कारोबार को लेकर आज का दिन आपके लिए अनुकूल नहीं है. इसलिए आज पैसे को लेकर आपको सतर्क रहने की जरूरत है.

22 दिसंबर रविवार को मिथुन राशि के प्रेम संबंध ठीक रहेंगे, तो वहीं कारोबार में नुकसान होने के योग हैं. आज रविवार 22 दिसंबर को क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे? क्या आज आपकी किस्मत चमकेगी या फिर कारोबार में नहीं मिलेगा कोई रास्ता? कैसे मिलेगी आर्थिक तंगी से निजात और कैसे सुधरेंगे अपनों से आपके संबंध?   हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा से जानिए 22 दिसंबर रविवार का मिथुन राशि  का राशिफल.

लव राशिफल: मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. बुध और सूर्य ग्रह की युति जब एक ही राशि में होती है तो जातक को बहुत से लाभ होते हैं. मिथुन राशि के प्रेम संबंध आज अच्छे रहेंगे. आज 22 दिसंबर रविवार का दिन आपके और आपके पार्टनर या जीवनसाथी के लिए काफी अच्छा रहेगा. यदि आप किसी को पसंद करते हैं, तो आज का दिन आपके लिए बेहद ही खास है. आज आप अपने प्रेमी को दिल की बात बताएंगे तो आपको अच्छा जवाब मिलेगा. हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा Bharat.one को बताते हैं कि आज आपको अपने पार्टनर के साथ घूमने जाना चाहिए. यदि आप शादीशुदा हैं, तो आज आप अपने  पार्टनर  के साथ बाहर घूमने जरूर जाएं. आज का दिन आपके प्रेम संबंधों को लेकर काफी अच्छा है.

करियर राशिफल: मिथुन राशि के करियर राशिफल को लेकर हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा Bharat.one को बताते हैं कि आज 22 दिसंबर रविवार का दिन है. प्राइवेट जॉब में रविवार के दिन अवकाश रहता है. अधिकतर सरकारी कार्यालय भी रविवार के दिन बंद होते हैं. इसके बाद भी आज आपको सोमवार की चिंता रहेगी. यानी  छुट्टी के दिन भी आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. आपको सोमवार के काम को लेकर चिंता बनी रहेगी. आपको जरूरत है संयम रखने की और जो आपका कार्य है, उसके बारे में आज न सोचकर सोमवार को ही सोचेंगे तो ठीक रहेगा. जब आप सोमवार को अपनी जॉब पर जाएं, तो गणेश भगवान को लड्डू या मीठे का भोग जरूर लगाएं. इससे आपका दिन शुभ रहेगा.

व्यावसायिक राशिफल: पंडित शशांक शेखर शर्मा Bharat.one को बताते हैं कि मिथुन राशि के व्यावसायिक जीवन में आज रविवार 22 दिसंबर को कुछ खास बदलाव नहीं होंगे बल्कि करोबार को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी. जिससे आप परेशान रहेंगे. आपको कारोबार में किसी को ऑनलाइन पैसे भेजने, लेनदेन या अन्य माध्यम से पैसा देने में आज आपका पैसा अटक सकता है. यदि आप किसी को पैसे भेज रहे हैं तो ट्रांजैक्शन रुक सकती है. जिसको वापस आने में करीब एक सप्ताह या उससे ज्यादा का समय लग सकता है. आज आपको पैसे की लेनदेन को लेकर कुछ सावधानियां बरतनी होगी. लेनदेन या अन्य पैसों से संबंधित कार्य आज आपको मानसिक रूप से परेशान रखेंगे. कोशिश करें कि आज लेनदेन ना करें. वहीं किसी को उधार दिया है तो वहां से पैसे आने में समय लगेगा.

पारिवारिक संबंध राशिफल: ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा Bharat.one को बताते हैं कि आज 22 दिसंबर रविवार का दिन आपके पारिवारिक संबंधों लिए कुछ खास नहीं रहने वाला हैं. यदि आप अपने परिवार के सदस्यों को कोई अच्छी बात समझाने का प्रयास करेंगे तो आपके उनके साथ मनमुटाव हो सकते हैं इसलिए आज आप सोच समझ कर और संयम के साथ बात करें. आज आपकी अच्छी बात भी आपके परिवार के सदस्यों को बुरी लग सकती है. अपनी पत्नी के साथ आपके संबंध ठीक रहेंगे.

शुभ रंग: हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा 22 दिसंबर रविवार को मिथुन राशि के शुभ रंग की जानकारी Bharat.one को देते हुए बताते हैं कि बुध ग्रह मिथुन राशि के स्वामी ग्रह हैं. 22 दिसंबर रविवार को मिथुन राशि के जातकों के लिए नारंगी रंग शुभ रहेगा. जब आप घर से निकले तो बाहर जाकर किसी गरीब, जरूरतमंद को नारंगी रंग के कपड़े दान कर सकते हैं. यह सभी करने से आपको विशेष लाभ होगा. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जब आप अपने कार्य या किसी काम बाहर निकले तो नारंगी रंग का रुमाल, पर्स या अन्य कपड़े जरूर पहने. सुबह उठकर सूर्य देव को प्रणाम करते हुए उन्हें जल जरूर दें और दिन में \”आदित्य हृदय स्तोत्र\” का पाठ करने से आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होगी.

Note: सभी राशियों के बारे में जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 7895714521 और 9997509443 पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mithun-rashifal-gemini-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-chances-of-loss-in-business-today-local18-8911389.html

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 14 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 14, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

गुरुवार को जरूर करें बृहस्पति जी की आरती, चढ़ाएं इस रंग के फूल और फल, मिलेगा भर-भरकर आशीर्वाद

https://www.youtube.com/watch?v=xPdcceImH7A गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति को समर्पित माना...

बृहस्पति जाप से करें गुरुवार की शुरुआत, जान लें सही नियम, बनी रहेगी कृपा

https://www.youtube.com/watch?v=8hkn3ECHS8A गुरुवार की शुरुआत अगर बृहस्पति देव के जाप...

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 14 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 14, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

गुरुवार को जरूर करें बृहस्पति जी की आरती, चढ़ाएं इस रंग के फूल और फल, मिलेगा भर-भरकर आशीर्वाद

https://www.youtube.com/watch?v=xPdcceImH7A गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति को समर्पित माना...

बृहस्पति जाप से करें गुरुवार की शुरुआत, जान लें सही नियम, बनी रहेगी कृपा

https://www.youtube.com/watch?v=8hkn3ECHS8A गुरुवार की शुरुआत अगर बृहस्पति देव के जाप...

Nidhi Chaudhary home remedies tips for cracked heels

Last Updated:November 13, 2025, 21:40 ISTHome Remedies For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img