Saturday, November 8, 2025
24 C
Surat

मोबाइल और लैपटॉप… बेडरूम में ये चीजें कभी न रखें, वास्तु शास्त्र के अनुसार नुकसान हो सकता है, जानिए टिप्स


Last Updated:

मानव जीवन में सुख, समृद्धि और मानसिक शांति बनाए रखने के लिए बेडरूम का वास्तु अनुसार सही सजावट और रख-रखाव बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन करने से न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, बल्कि आर्थिक तंगी और तनाव जैसी समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है. विशेषकर बेडरूम में कुछ चीजों को रखने या न रखने का बड़ा महत्व है.

ayodhya

मानव जीवन में सुख और समृद्धि पाने और आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए वास्तु के कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. खासकर बेडरूम में यदि आप वास्तु के सही दिशा-निर्देशों का पालन करें तो इससे जीवन में कई तरह की सुख-सुविधाओं और सकारात्मक बदलाव का लाभ मिलता है.

ayodhya

इतना ही नहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय बेडरूम में कुछ चीजों को बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. वरना घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, नींद पर असर पड़ता है और जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में अयोध्या के ज्योतिष से विस्तार से इन नियमों के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

ayodhya

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वास्तु के अनुसार अगर बेड के पास दीवार पर घड़ी लगी हो तो यह शुभ नहीं माना जाता. इससे मानसिक तनाव बढ़ता है. इसलिए बेडरूम में घड़ी हमेशा उस जगह से दूर लगाना चाहिए जहां आप सोते हैं.

ayodhya

कई बार लोग सोते समय अपने बेड पर पर्स रखते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से आर्थिक तंगी बनी रहती है और माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. इसलिए पर्स को हमेशा किसी शुभ स्थान पर रखना चाहिए.

ayodhya

आज के दौर में लोग मोबाइल फोन, लैपटॉप या टैबलेट को अपने बेडरूम के पास रखकर सोते हैं. यह न केवल सेहत के लिए नुकसानदायक है, बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार भी ऐसी चीजें बेड के आसपास नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष का खतरा भी बना रहता है.

ayodhya

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में कभी भी जूते और चप्पल नहीं रखने चाहिए. जूते-चप्पल में गंदगी रहती है, और जहां गंदगी होती है वहां माता लक्ष्मी का आगमन नहीं होता. इसके अलावा, इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए बेड के आसपास या सोते समय जूते-चप्पल बिल्कुल भी न रखें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

जूते और पर्स का गलत स्थान, माता लक्ष्मी नाराज होने का कारण, जानें टिप्स


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-ayodhya-astrologer-reveals-rules-for-bedroom-vastu-dosh-bedroom-vastu-ke-niyam-jo-cheezein-nahi-rakhni-chahiye-local18-photogallery-ws-kl-9830752.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img