Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

मोबाइल स्क्रीन पर लगा रखा है भगवान या धार्मिक स्थल का वॉलपेपर? न करें यह गलती, एक्सपर्ट से जानें कारण



हाइलाइट्स

आजकल हम सभी के पास स्मार्टफोन हैं.इसकी स्क्रीन पर वॉलपेपर लगाना एक आम बात है.

Astro Tips For Mobile Wallpaper : आजकल हम सभी के पास स्मार्टफोन हैं, और इसकी स्क्रीन पर वॉलपेपर लगाना एक आम बात है. वॉलपेपर सिर्फ एक सजावट नहीं, बल्कि यह हमारे व्यक्तित्व और मानसिक स्थिति को भी दर्शाता है. हम जो वॉलपेपर चुनते हैं, वह कभी न कभी हमारे जीवन पर प्रभाव डालता है. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि मोबाइल पर कौन सा वॉलपेपर लगाना चाहिए और कौन सा नहीं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. धार्मिक स्थल का वॉलपेपर न लगाएं
हम अक्सर मोबाइल की स्क्रीन पर धार्मिक स्थलों की तस्वीरें लगाते हैं, जैसे मंदिरों, मस्जिदों या चर्च की तस्वीरें. लेकिन इस तरह की तस्वीरें वॉलपेपर के रूप में नहीं लगानी चाहिए. मोबाइल का इस्तेमाल हम कभी भी कहीं भी करते हैं, खासकर गंदे हाथों से या निजी स्थानों पर. इससे इन धार्मिक स्थलों का अपमान हो सकता है और ये मानसिक शांति को भी प्रभावित कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, धार्मिक स्थल की तस्वीरों को मोबाइल पर वॉलपेपर के रूप में रखना उचित नहीं है.

2. इमोशनल वॉलपेपर से बचें
कई लोग अपने मोबाइल पर इमोशन से जुड़े वॉलपेपर लगाते हैं, जैसे गुस्सा, दुख या फिर निराशा दिखाने वाली तस्वीरें. यह चीज़ें हमारे मनोबल को कमजोर करती हैं और नकारात्मकता बढ़ाती हैं. जब हम ऐसे इमोशनल वॉलपेपर को अपनी स्क्रीन पर रखते हैं, तो यह मानसिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकता है और जीवन में परेशानियों को बढ़ा सकता है.

3. देवी-देवताओं का वॉलपेपर न लगाएं
मोबाइल स्क्रीन पर भगवान की तस्वीर लगाना भी एक गलत आदत हो सकती है. इसे वास्तु शास्त्र के अनुसार गलत माना गया है. देवी-देवताओं की तस्वीरें और मूर्तियों का सम्मान करना चाहिए, लेकिन जब इन्हें मोबाइल पर वॉलपेपर के रूप में रखते हैं, तो ग्रहों के प्रभाव से जीवन में अशुभ परिणाम आ सकते हैं. यह पूजा स्थलों की गरिमा के लिए भी ठीक नहीं होता है.

4. गहरे रंगों से बचें
गहरे रंगों जैसे काला, नीला, जामुनी या भूरा वॉलपेपर भी मोबाइल स्क्रीन पर नहीं लगाने चाहिए. ऐसे रंगों को देखकर मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इन रंगों के बजाय हल्के और सुखदायक रंगों का चुनाव करना चाहिए, जो मन को शांति और उत्साह प्रदान करें. गहरे रंगों से बचने से जीवन में सफलता के रास्ते खुल सकते हैं और मानसिक शांति बनी रहती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-which-type-of-wallpaper-we-should-not-put-on-mobile-screen-phone-me-kaisa-wallpaper-nahi-lagayen-8943013.html

Hot this week

Topics

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img